Shamli News: शामली (Shamli) के गांव काबड़ौत में एक दलित महिला की हत्या कर दी गई जिसके बाद महिला का शव गांव के पास लहरी नाम के एक किसान के खेत में नग्न अवस्था में पाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दलित महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद गांव में रोष है. ग्रामीणों ने गांव के चार लोगों पर ही आरोप लगाया है. फिलहाल घटना में चारों आरोपी अभी फरार है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शामली के काबड़ौत गांव की दलित महिला शुक्रवार दोपहर अपने खेत में चारा लेने के लिए गई थी और लापता हो गई. इस मामले में 4 गांव के ही लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर देते हुए मामला भी दर्ज करा दिया गया था. ग्रामीण महिला की तलाश में जुटे हुए थे और शनिवार सुबह दलित महिला का शव गांव के एक किसान लहरी के खेत में नग्न अवस्था में पाया गया. महिला की हालत देखने से लग रहा था कि महिला के साथ रेप हुआ है.


घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपना गुस्सा जाहिर भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि महिला जिसके पास रह रही थी वे ही उसके साथ रेप के आरोपी हैं. फिलहाल चारों आरोपी अभी फरार है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.


सभी आरोपी फरार 
एसएसपी अभिषेक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में काबड़ौत गांव है, जहां पर एक महिला का शव मिला है, इसमें शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है जो भी अग्रिम कार्रवाई है की जाएगा, अग्रिम जानकारी में पता चला है कि महिला शुक्रवार दोपहर से ही लापता थी, जैसे की इसकी शिकायत मिली थी तो पुलिस द्वारा इसमें तत्काल एफआईआर दर्ज की गई थी. व्यक्ति अभी फिलहाल फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाया जा रहा है जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: आजम खान की विधायकी छिनने से बढ़ सकती हैं सपा की मुश्किलें? जानें- क्या है विश्लेषकों की राय