Shamli News: शामली (Shamli) के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में एक युवक की गांव के ही अपराधी व्यक्ति ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक आर्मी की तैयारी कर रहा था. युवक की निर्मम हत्या के बाद सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर का है, जहां पर अनमोल शर्मा नाम का युवक घर के बाहर टहल रहा था. गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति छोटू आया और कुछ बात कहने लगा जब अनमोल शर्मा ने इसका विरोध किया तो आरोपी व्यक्ति ने अपने अवैध तमंचे से अनमोल को गोली मार दी जहां उसकी हॉस्पिटल आते वक्त ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. वहीं मृतक के अन्य परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं मृतक अनमोल आर्मी की तैयारी कर रहा था.


आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कई थानों की पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. वही आरोपी युवक पहले भी कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और यूपी, हरियाणा दिल्ली आदि जगहों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.मृतक अनमोल के पिता विजेंद्र शर्मा बीएसएफ में नौकरी करते हैं और दिल्ली में उनकी पोस्टिंग है.


उधर इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक का कहना है कि आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में एक अनमोल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी गांव का ही रहने वाला है.


यह भी पढ़ें:-


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की मुश्किलें फिर बढ़ीं, अब भाई अफजाल अंसारी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क