Varanasi News: वाराणसी के दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) के उस पार गंगा (Ganga) में बड़ा हादसा टल गया. इस नाव में कुल 40 लोग सवार थे, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चला कर सभी को सुरक्षित बचा लिया गया. नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. इनमें से दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे और घायलों को हर संभव मदद की बात कही. 


प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- कैसे हुआ हादसा?


जिस नाव में ये हादसा हआ उस नाव में सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश के राजामंद्री जिले के रहने वाले हैं. दक्षिण भारतीय होने की वजह से घायलों से बातचीत करने में भी दिक्कते हो रही हैं. घटना के प्रत्यक्षदर्शी लखनऊ से आए राजेश तिवारी ने बताया कि 40 श्रद्धालु केदार घाट से नाव पर सवार हुए थे, सभी लोगों को मणिकर्णिका घाट पर जाकर धार्मिक क्रियाकलापों को संपन्न करना था. उन्होंने बताया कि मैं इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी हूं. जब ये हादसा हुआ उस समय दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा में नहा रहा था. नाव में अचानक पानी भरने लगा और वो पलट गई.


प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नाव में पानी भरते ही नाविक छलांग लगा कर भाग निकला. जिसके बाद आसपास के लोग, वहां मौजूद नाविक और घटना स्थल पर तैनात पुलिस कर्मी पानी में दौड़े, और सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बाबा विश्वनाथ और मां गंगा की कृपा से स्थानीय लोगों के सहयोग से कोई नुकसान नहीं हुआ है. एक महिला श्रद्धालु पी विजया और पुरुष श्रद्धालु पी आदिनारायण हादसे से बुरी तरह से डर गए थे. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. सभी लोग सुरक्षित हैं. 


सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया
घटना को लेकर वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अपनी मातृ भाषा तेलुगु सभी श्रद्धालुओं से संवाद किया और उनका हालचाल जाना. पुलिस कमिश्नर ने घायलों के इलाज के लिए BHU के डॉक्टर्स से भी बात करके बेहतर चिकित्सा की सुविधा के लिए कहा. पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की तरफ हर संभव मदद दी जाएगी. वहीं एसीपी ऑफिस पांडे ने बताया कि आज सुबह गंगा में नाव हादसा हो गया. था. इस घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं. घटना नाव अचानक पानी भर जाने की वजह से हुई. 


ये भी पढ़ें-


Khatauli Bypoll: क्या खतौली में बीजेपी प्लान में फंस गया सपा गठबंधन? BJP के इस नेता ने बढ़ाई 'टेंशन'