Unnao News: यूपी के उन्नाव (Unnao) में देर रात बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने एक महिला समेत तीन लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से ये तीनों बाइक पर सवार होकर गांव से निकल रहे थे. गांववालों ने जब उन्हें टोका तो बाइक सवार भागने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने का शोर मचा दिया. ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर बंधक बना लिया और तीनों को रस्सी से बांधकर लात-घूंसों और डंडों से पीटकर तालिबानी सजा दी. पुलिस (Police) ने बड़ी मुश्किल से उन्हें भीड़ से बचाया और हिरासत में लेकर थाने ले आए. 

 

बच्चा चोरी के शक में महिला समेत 3 की पिटाई
ये घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है जहां माखी थाना क्षेत्र के बौनामाउ गांव से ये तीनों बाइक पर सवार होकर बोरी में कुछ सामान लेकर जा रहे थे. संदिग्ध होने पर ग्रामीणों ने उन्हें टोका तो वो भागने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने रस्सी से महिला का गला दबाने की कोशिश की जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया और इन तीनों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले आई. 


पुलिस की अपील- अफवाहों पर ध्यान न दें

पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि ये तीनों कबाड़ बीनने का काम करते है और भीख मांगते हैं. इनमें से एक प्रकाश नाम का शख्स बगल के गांव  धौकलखेड़ा का रहने वाला है. वो अपने दो अन्य साथियों के साथ रात को घर जा रहा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर उन्हें घेर लिया और मारपीट की. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बच्चा चोरी की घटना का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. SP ने जनता से अपील की है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें. 

 

ये भी पढ़ें-