UP News: पीलीभीत में मिशन शक्ति को लेकर महिलाओं और बाल अपराध को रोकने के लिए जिला प्रोबेशन आधिकारी चाइल्डलाइन टीम पुलिस के साथ एक्टिव मोड में नजर आ रही है. उसी के चलते बीते करीब एक माह के अंदर जनपद के एक ही थाना क्षेत्र में आने वाले अलग- अलग गांवो में तीन बाल विवाहों को रोकने की कार्रवाई की गई है. साथ ही मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास संबंधी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाकर लगातार महिलाओं के बीच कैंप कर रही हैं.


तीन बाल विवाह रुकवाए
मिशन शक्ति 4.0 के तहत ऑपरेशन मुक्ति एक मई से इसकी शुरुआत की गई थी, इसको लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने अपनी टीम के साथ एक्शन लेते हुए एक ही थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तीन बाल विवाह पर रोक लगाने की कार्रवाई की. साथ ही बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश करते हुए उनके अभिभावक को शपथ पत्र जारी किया गया है, जब तक बच्चे बालिग नहीं होंगे तब तक उनका विवाह नहीं किया जाएगा. ऐसा करने पर निगरानी समितियों द्वारा पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 


दिया जा रहा प्रोटेक्शन 
प्रगति गुप्ता ने बताया कि इस मिशन के तहत ग्राम प्रधानों के साथ गांव में भी प्रधान सम्मेलन के जरिए ग्रामीण महिलाओं को कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तमाम महिला एवं बच्चों योजनाओं को जोड़कर उन्हें लाभ दिलाने का काम कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अगर किसी भी महिला या बच्चे को किसी प्रकार की समस्या का पता चलता है तो हमारी निगरानी टीमें व चाइल्ड लाइन पुलिस की टीम अपने प्रोटेक्शन देने का काम भी कर रही है.


दिलाया जा रहा योजनाओं का लाभ
प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने बताया कि एक मई से मिशन शक्ति 4.0 के तहत ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा था, जिसके तहत पीलीभीत जनपद में तीन बाल विवाहों पर रोक लगाते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कराते हुए शपथ पत्र दिलवाकर लिखित रूप में कार्रवाई की गई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान सम्मेलन आयोजित कर गांव की महिलाओं और बालिकाओं को प्रोटेक्शन के साथ साथ उन्हें सरकार से चलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


UP News: यूपी में निवेशकों को आसानी से मिलेगी जमीन, जानिए क्या है सीएम योगी का प्लान



Gyanvapi Masjid Case: सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की सुनवाई पर लगाई 20 मई तक रोक, कहा- दीवार गिराने का कोई आदेश ना दिया जाए