Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास बुधवार की सुबह सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार की सुबह एक युवक संगीत कुमार (29) मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते उसे टक्कर मार दी. वहीं एक अन्य मामले में थाना फेस- 2 क्षेत्र के सेक्टर 80 में रहने वाले दशरथ (36) नामक व्यक्ति की आज सुबह को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी.
रेलवे स्टेशन पर दो लोगों की संदिग्ध मौत
वहीं, गौतम बुद्ध नगर के दो रेलवे स्टेशन पर दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान संजू (33) के रूप में की गयी है. मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
मोबाइल फोन कंपनी का कर्मचारी मिला मृत
एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी ओप्पो में काम करने वाले मणिपुर के श्रमिक पा मिलेनियम थांग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इसके अलावा सेक्टर-58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रिश्तेदारी में बागपत जिले के 70 वर्षीय व्यक्ति भेरू की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:
Aligarh News: अलीगढ़ में दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांगी थी सड़क, सांसद सतीश गौतम ने ऐसे निभाया वादा
क्या राहुल गांधी को बेवजह परेशान किया जा रहा है? केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब