UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और रामपुर (Rampur) से विधायक आजम खान (Azam Khan) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उन्होंने लुलु मॉल विवाद (Lulu Mall Controversy) पर जो बयान दिया वो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हुआ. अब एक बार फिर उन्होंने लुलु मॉल पर बयान दिया है. इसके अलावा सपा विधायक ने मॉल के मालिक पर आरएसएस (RSS) को फंड देने का आरोप लगाय है.


मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को आजम खान ने लुलु मॉल पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, "लुलु मॉल वाला आरएसएस का फंड रेजर है. उसी ने मॉल बनाया है और नमाजी भी वही लाया था. ये पूरा विवाद उसी का खड़ा किया हुआ है. अब उसे इसका नाम बदलना चाहिए. लेकिन वो इस नाम से कमा रहा है इसलिए वो नाम नहीं बदलेगा. वो अपने गिरेबान में मुंह डाले और फिर वो जवाब दे. हमसे इस मुद्दे पर जवाब नहीं लिया जाए."


UP Government School: टीचर जी क्लास के छात्र से दबवा रही थी अपना देह, Suspend


ईडी के छापेमारी पर क्या कहा?
जब सपा विधायक से ईडी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अंधे हैं हम, देखते ही कहां हैं. आप अंधों की बात क्यों नहीं समझते हैं. हम सूर दास नहीं हैं लेकिन हालात के अंधे हैं." उन्होंने कहा कि मैं पार्टी लीडर नहीं हूं, बल्कि मैं तो केवल एक सीनियर कार्यकर्ता हूं. 


वहीं राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर सवाल हुआ तो आजम खान ने कहा, "ये आपको किसने बताया, जिसने बताया उसे पहले पार्टी से निकलवाओ. अगर सपा गठबंधन टूट रहा है तो मैं सिमेंट लाकर थोड़े नहीं जोड़ने वाला हूं."


ये भी पढ़ें-


Rashtrapatni Remark: अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान पर CM योगी ने बोला हमला, कहा- अपनी गलती से मुकर रही कांग्रेस