Raebareli News: अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani), कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संसदीय क्षेत्र रायबरेली (Raebareli) पहुंची, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिला विकास व समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में जनपद में हुए विकास कार्यों के लेकर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने बयान देते हुए परोक्ष रूस से सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा. 


जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक


स्मृति ईरानी के नेतृत्व में ये बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में हुई, जिसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडे समेत अन्य जनप्रतिनिधि, डीएम माला श्रीवास्तव, सीडीओ प्रभास कुमार, एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विकास कार्यों की गति पर समीक्षा की गई, साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सलोन स्थित समसपुर पक्षी विहार के नाम को पासी समाज के महापुरुष के नाम रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सहस्र स्वीकार कर लिया.


स्मृति ईरानी ने विकास के कामों की जानकारी ली


स्मृति ईरानी ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से जनपद की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान जब उन्होंने एक खाद्य अधिकारी को फोन चलाते हुए देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने डीएम को उसके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसे सुनकर बैठक में शामिल हुए अधिकारियों के भी होश फाख्ता हो गए. इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने समिति की बैठक में अनुपस्थित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को पत्र लिखने का भी निर्देश दिया. दरअसल इस समिति का उपाध्यक्ष सोनिया गांधी है जो इस बैठक में नहीं थी


केन्द्र और राज्य की नीतियों पर चर्चा


बैठक खत्म होने के बाद स्मृति ईरानी ने राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को ब्रीफिंग के लिए कहा और वहां सीधे गंतव्य की ओर रवाना हो गईं. वहीं दिनेश प्रताप सिंह ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैडम ने सभी विकास कार्यों के बारे में बड़ी बारीकी से अनुसरण किया है. उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को विकास काम मे तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की नीतियों के बारे में भी चर्चा की. 


Gorakhpur में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 5 साल में 2 करोड़ युवाओं को देंगे स्मार्ट फोन और टैबलेट


सोनिया गांधी पर परोक्ष रूप से हमला


दिनेश प्रताप सिंह ने इस दौरान अपरोक्ष रूप से रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी पर हमला बोला औ कहा कि मैडम ने बैठक में अनुपस्थित समिति के सदस्यों को पत्र लिखकर उपस्थित होने की बात भी कही है. यहां ये जानना जरूरी है कि रायबरेली की सांसद होने के नेता सोनिया गांधी इस समिति की उपाध्यक्ष हैं. सोनिया गांधी इस बैठक में उपस्थित नहीं हुई थी. 


ये भी पढ़ें- 


Namaz Controversy: मुरादाबाद में घर के अंदर पढ़ी गई सामूहिक नमाज को लेकर विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज