UP News: नूपुर शर्मा और उनके सहयोगी नवीन जिंदल के पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पुलिस अलर्ट पर है. सोशल मीडिया को लेकर सिद्धार्थनगर का साइबर सेल भी पूरी तरह चौकन्ना और मुस्तैद हो गया है. फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी और पैनी नजर रखी जा रही है.


साइबर सेल को दिया गया है निर्देश
सिद्धार्थनगर जिले के पुलिस कप्तान यशवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर धर्म के विरुद्ध कमेंट करने और लिखने का सिलसिला निकला है. उसको संज्ञान में लेते हुए शासन के निर्देश पर जिले के साइबर सेल के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर ज़िला आमतौर पर शांति प्रिय है. अभी तक एक-दो किए गए आपत्तिजनक पोस्टों को संज्ञान में लेकर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. 


Aligarh Crime News: अलीगढ़ में महिला का मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश की लोगों ने की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत


क्या कहा पुलिस कप्तान ने
पुलिस कप्तान ने कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ किसी के भी द्वारा सोशल मीडिया या कहीं पर भी किसी तरह का आपत्तिजनक शब्द या भाषा के प्रयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा. पुलिस कप्तान ने आम नागरिकों से अपील की कि इस तरह की कोई भी पोस्ट या कोई भी व्यक्ति अगर किसी के संज्ञान में है तो वह तत्काल जनपद की पुलिस को सूचित करें. पुलिस कप्तान ने जिले के सभी धर्म के लोगों से आपसी सद्भाव बनाने की अपील की.


Kushinagar Road Accident: कुशीनगर में तेज रफ्तार बस ने मारी ट्रक को टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 29 घायल