Prophet Muhammad Row: पैगंबर मोहम्मद विवाद (Prophet Mohammad Row) पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद फैली हिंसा (violence) के मामले में अबतक 350 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, इस मामले में अबतक 13 एफईआर भी दर्ज की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद में 20, अंबेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 40, सहारनपुर में 84, प्रयागराज में 92, हाथरस में 55, अलीगढ़ में 6, लखीमपुर खीरी में 7 और जालौन में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है.


बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर समेत कई अन्य शहरों में सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद कर दिया गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ, कानपुर और फिरोजाबाद समेत कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.




प्रयागराज हिंसा में 5000 से अधिक लोगों पर केस दर्ज


बता दें कि प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मामले में 5000 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इनमें 70 उपद्रवी नामजद हैं. हिंसा फैलाने के आरोप में 29 लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) अब तक 90 से अधिक उपद्रवियों को गिफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा इस हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद पंप के 5 करोड़ के तीन मंजिला मकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया.