Baghpat News: 10 मई 1857 को मेरठ से शुरू हुई क्रांति में बागपत के बिजरौल गांव के रहने वाला बाबा शाहमल ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी. क्रांतिकारी बाबा शाहमल के नेतृत्व में छह हजार किसानों की फौज थी, जिसने बल्लम और भालों जैसे देशी हथियारों से ही अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे. बाबा शाहमल ने बड़ौत तहसील पर हमला बोलकर सरकारी खजाना लूट लिया था. अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर ने उन्हें बड़ौत क्षेत्र का सूबेदार नियुक्त किया. बाबा शाहमल ने दो बार यमुना का पुल भी तोड़ दिया था जिससे अंग्रेज दिल्ली न जा सके. बाबा शाहमल लड़ते-लड़ते बड़का गांव के जंगल में शहीद हो गए थे. उनकी बहादुरी के किस्से आज भी सुनाए जाते हैं.
ये हैं बाबा शाहमल की बहादुरी के किस्सेस्वतंत्रता के लिए उठी चिंगारी की आग बागपत और बड़ौत क्षेत्र में भी फैली. बागपत के बिजरौल गांव के रहने वाले क्रांतिकारी बाबा शाहमल के नेतृत्व में छह हजार किसानों फौज बनाई थी, जो अंग्रेजों से लड़ सके. बाबा शाहमल ने अंग्रेजी सेना के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी. बाबा शाहमल ने वीरता दिखाते हुए बड़ौत तहसील पर हमला बोलकर सरकारी खजाना लूट लिया था और अंग्रेज अफसरों को मार भगाया था. भारत में क्रांतिकारियों की अगुवाई करने वाले अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर ने दिल्ली दरबार से शाहमल को बड़ौत क्षेत्र का सूबेदार नियुक्त किया.
इसके बाद अंग्रेजों को रसद पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला बागपत में यमुना किनारे बने नाव के पुल को दो बार बारूद से उड़ा दिया था ताकि अंग्रेज दिल्ली न जा सके. अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे करने वाले बाबा शाहमल पर 18 जुलाई 1857 में बड़का गांव के जंगल में हमला बोल दिया. एटोनॉकी नामक फ्रांसीसी सैनिक के हमले में बाबा शहीद हो गए. अंग्रेज कमांडर बिलियम द्वारा लिखी गई ‘आंखों देखी’ पुस्तक में इस बात का जिक्र है कि अंग्रेजी फौज के सैनिक घंटों तक शाहमल के शव से भी डरते रहे. शहादत स्थल पर आए हुक्मरानों ने अपने सैनिकों का यह व्यवहार देख उन पर ही गोलियां बरसा दी थीं. यही नहीं अंग्रेजी सेना को जब इस बात का पता चला कि बाबा शाहमल के गांव बिजरौल में उनके खिलाफ रणनीति बनाई जा रही है तो किसी गद्दार ने उन्हें यह जानकारी दे दी थी, जिसके बाद अंग्रेजी सेना ने 32 क्रांतिकारियों को बरगद के पेड़ पर एक साथ फांसी पर लटका दिया था.
32 क्रांतिकारियों को अंग्रेजी सरकार ने फांसी पर लटकाया थाबिजरौल गांव में वह पेड़ आज भी क्रांतिकारियों के उस जज्बे का गवाह है, जहां एक साथ मोहनलाल, दिलसुख, भाग मल, राज रूप, धर्मा, दाताराम, सुंदरा, डोला, बिंद्रा, गरीब, देशराज, राजाराम, रूपराम, केबल, सालक, रामधन, इज्जत, थूल्ला, दिलसुख, डाली, माइबक्स, दीवाना, मनोहर आदि 32 क्रांतिकारियों को अंग्रेजी सरकार ने फांसी पर लटकाया था. बाबा शाहमल हमारे बाबा थे और बिजरौल में पैदा हुए थे उनका बहुत बड़ा परिवार है उन्होंने संपूर्णानंद जी से प्रेरणा लेकर और दयानंद जी के साथ में काम किया और देश की आजादी के लिए काम किया.
देश की आजादी के लिए उन्होंने 6000 सैनिकों की फौज बनाई किसानों की, बल्लम भाले जैसे हथियार थे किसानों की फौज और अंग्रेजी फौज के पास में गोले बारूद थे. उन्होंने लड़ते-लड़ते यमुना नदी का नाव का का पुल तोड़ दिया, जिससे दिल्ली से अंग्रेजों का संपर्क टूट जाए. मेरठ में 1857 के गदर शुरू हुआ था उन पर बसौद में 8000 मन अनाज और हथियार थे फौज की फौज ने उस पर कब्जा कर लिया था. बाबा शाहमल बड़का गांव में आमने सामने की लड़ाई में शहीद हो गए थे, लेकिन शहीद होने के बाद भी तीन-चार घंटे किसी भी अंग्रेजी फौज के सैनिक की हिम्मत नहीं पड़ी थी कि उसके शव के पास चले जाए. शाहमल ने बड़ौत तहसील पर भी कब्जा कर लिया था. बहादुर शाह जफर ने उनको यहां का सदर नियुक्त कर दिया. उसके बाद बिजनौर गांव में उनके साथियों की जो मीटिंग चल रही थी 32 लोगों की अंग्रेजों ने उन्हें फांसी पर लटका दिया था बरगद के पेड़ पर, लेकिन दुर्भाग्य की बात है आज तक का इतिहास में उनका नाम नहीं है.
ये भी पढ़ें:-
UP Politics: तिरंगा यात्रा के बहाने अखिलेश यादव ने RSS पर लगाया बड़ा आरोप, BJP पर भी यूं साधा निशाना