Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में छात्राओं से छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट हो गई. देखते ही देखते ये विवाद दो समुदायों के बीच पथराव और मारपीट में तब्दील हो गया. इस विवाद में दो महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस (Police) ने इस मामले में 13 नामजद समेत 14 के खिलाफ मुकदमा दर्द कर लिया है. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी (PAC) तैनात कर दी गई है.
छेड़छाड़ का विरोध करने पर विवाद
ये घटना चंदौसी तहसील क्षेत्र के मझावली गांव में आरपी सिंह पब्लिक स्कूल है. खबर के मुताबिक इस स्कूल में गांव का ही विशाल नाम का युवक काम करता है. बताया जा रहा है कि रविवार को स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हो रही थी. इसी दौरान स्कूल के गेट पर दूसरे समुदाय के युवक आकर खड़े हो गए और स्कूल आने वाली छात्राओं से छेड़खानी करने लगे जिसका विशाल ने विरोध किया और उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया. जिसपर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने उनका बीच-बचाव करवा दिया.
आपस में भिड़ दो समुदाय
स्कूल में मामला शांत होने के बाद जब विशाल अपने भाई विवेक के साथ घर जा रहा था, तभी रास्ते में दूसरे समुदाय के युवकों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच विवेक मौके से भाग गया और परिजनों को घटना की सूचना दी. ये सुनते ही विशान के पिता घनश्याम, मां इंद्रवती व दादी किशनवती और गांव के रहने वाले अंशु गिरि मौके पर पहुंच गए. इसके बाद विवाद और बढ़ गया. हमलावरों ने दोनों महिलाओं समेत पांचों लोगों को पीटकर घायल कर दिया. विवाद बढ़ता देख गांव के दूसरे लोग भी मौके पर पहुंच गए और फिर दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. गांव में कुछ देर के लिए भगदड़ जैसा माहौल बन गया और लोग चीखने-चिल्लाने लगे. गांव में बवाल की सूचना पर एएसपी श्रीशचंद्र, सीओ दिनेश कुमार, थाना बनियाठेर इंचार्ज, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देख आरोपी भागने लगे. पुलिस ने घायल विशाल और उसके परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने 13 नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, वहीं 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
6 आरोपी मौके से गिरफ्तारसीओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के गेट पर खड़े होने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष द्वारा मारपीट व पथराव किया गया. पुलिस ने इस मामले में अकरम, रिहान, मोहम्मद साजिद, महरवान, असलम, शानू, शेर मोहम्मद, शहनवाज, नदीम, निजामुद्दीन, शमशाद, मुशब्बर, मोहम्मद जैद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकियों के लिए दबिश दी जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था के लिए पीएसी तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें- अपर्णा यादव को लेकर यूपी BJP के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, खतौली उपचुनाव पर किया ये दावा