UP News: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Covid-19) मामलों में गिरावट के बाद सरकार धीरे-धीरे छूट दे रही है. इस बीच जिला कारागार (district prison) में बंद कैदी (prisoner) और बंदियों के परिवार के लिए अच्छी खबर है. अब वह उनसे जेल में जाकर मुलाकात कर सकेंगे. शासन ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ मुलाकात कराने का आदेश दे दिया है. 

Continues below advertisement

परिजनों से होली में नहीं मिल पाए थे कैदीकोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने जेल कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. प्रतिबंध के कारण जेल कैदी होली में अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर पाए थे. प्रयागराज जिले के नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीएन पांडे ने कहा कि सरकार ने कुछ शर्तों के साथ जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात करने की अनुमति दे दी है.

UP MLC Election 2022: बदायूं, अलीगढ़ और मिर्जापुर में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत तय, जानें- क्या है वजह

Continues below advertisement

इन नियमों का करना होगा पालनआदेश के अनुसार, कैदी सप्ताह में केवल एक बार किसी परिजन से मिल सकते हैं. कैदी से मिलने वाले व्यक्ति को डबल डोज वैक्सीनेशन के प्रमाणपत्र के अलावा 72 घंटे के भीतर का RTPCR जांच की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है. इसके बाद हैंड सैनिटाइजर से सैनिटाइज करते रहें और फेस मास्क लगाएं रहे. साथ ही जेल में प्रवेश करते समय थर्मल स्क्रीनिंग की जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए.

नियमों का किया जाएगा सख्ती से पालननैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीएन पांडे ने कहा कि कैदी को उसके बैरक में जाने से पहले उसे सैनिटाइज किया जाएगा. कौशांबी जेल के अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि आदेश मिलने के बाद सभी इंतजाम कर लिए गए हैं और जेल में कैदी को परिजन से अनुमति देते समय सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

PM Kisan Yojna: 25 मार्च से पहले करवा लें यह जरूरी काम, वरना अप्रैल में नहीं मिलेंगे पीएम किसान निधि के पैसे