UP Board Exams 2022 to begin from today: आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board Exams 2022) शुरू हो रही हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं (UP Board Class 10th & 12th Exams 2022) के 51 लाख से ऊपर छात्र आज पहला एग्जाम देंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए स्पेशल बसें भी चलाई गई हैं जो उन्हें एग्जाम सेंटर तक फ्री में लाएंगी और ले जाएंगी. सबसे ज्यादा छात्रों वाले इस बोर्ड की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


नकल रोकने के लिए किए गए हैं सख्त इंतजाम -


यूपी बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exams 2022) में नकल रोकने के लिए केंद्रों पर सख्ती बरती जाएगी और सीसीटीवी की निगरानी में छात्रों को परीक्षा देनी होगी. सभी 75 जिलों में निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है और केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इसके साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉयड भी ड्यूटी पर रहेगा ताकी छात्र नकल न कर पाएं.





दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं –


यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 से 5.15 बजे तक की. परीक्षा से आधे घंटे पूर्व सेंटर पहुंच जाएं और सेंटर के अंदर या बाहर झुंड न बनाएं. एडमिट कार्ड, सेनिटाइजर और मास्क साथ जरूर ले जाएं वरना प्रवेश नहीं मिलेगा. आज पहले दिन दसवीं की हिंदी और बारहवीं की सैन्य विज्ञान परीक्षा से एग्जाम की शुरुआत होगी.


इतने छात्र दे रहे हैं परीक्षा –


इस साल कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 12,28,456 छात्राएं और 15,53,198 छात्र हैं. इसी तरह इस साल कक्षा 12 के लिए कुल 24,11,035 छात्रों ने फॉर्म भरा है, जिनमें 10,86,835 छात्राएं और 13,24,200 छात्र हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल कुल 51,92,689 छात्रों ने आवेदन किया है.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानिए क्या है जरूरी शैक्षिक योग्यता


MP Government Job: मध्य प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के पदों पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, मिलेगी अच्छी सैलरी