Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जिले में अभी तक करीब 82 बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विजली नही पहुंच सकी है, जिसकी वजह से बच्चे गर्मी में ही पढ़ाई करने को मजबूर हैं. मामले में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने. बताया कि ऐसे 82 विद्यालयों को चिन्हित कर विजली विभाग से स्टीमेट मांगा गया है. जल्द ही सभी परिषदीय विद्यालयों में बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी इसका कार्य धीरे-धीरे प्रारंभ हो चुका है.

82 बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नहीं पहुंची बिजलीपीलीभीत जनपद में भले ही सरकार व नेता बड़े-बड़े दावे पेश करते हो लेकिन कायाकल्प के तहत सरकारी स्कूलों की हकीकत की पोल उन विद्यालयों ने खोल दी जिन परिषदीय स्कूलों में अभी तक बिजली उपलब्ध नहीं हो सकी है हालात यह है कि इन परिस्थितियों विद्यालयों में बच्चे भीषण गर्मी में पढ़ने आते हैं और खुद ही पंखा चला कर पढ़ाई करते हैं लेकिन ना तो इस ओर किसी नेता का ध्यान है और ना ही किसी जिम्मेदार अधिकारी का.

पूरे मामले पर जब जिम्मेदार अफसरों से बात की गई तो मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह से रिपोर्ट मांगी गई है जिसमें 82 परिषदीय स्कूलों में बिजली ना होने की बात कही गई है बिजली विभाग द्वारा एस्टीमेट बनवाया जा रहा है जल्दी सभी स्कूलों को बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी.जल्द आएगी सभी स्कूलों में बिजलीपीलीभीत में कुल 82 परिषदीय विद्यालयों में बिजली नहीं है जिसमें जटपुरा हरदा खरगई व बरखेड़ा पलिया माफी मधवा महेश हिम्मतपुर मुड़िया भगवान आजमपुर बरखेड़ा, पूर्वा बिठौरा, बिथरा ढकी, गवाह परनिया महेशपुर, शिवापुरिया गोटिया चंद्रपुरा भूमिपुर हाफिज नगर बन्नी ढकिया चकिया मीरपुर ग्रंथ सहित मध्य गोटिया खजुरिया गोटिया रेलवे कॉलोनी मीरगंज सहित तमाम ऐसे विद्यालय हैं जिनमें बिजली उपलब्ध नहीं है. वहीं पूरे मामले पर प्रशान्त कुमार CDO ने बताया कि विद्युत विभाग से एस्टीमेट मांगे गए हैं, एस्टीमेट प्राप्त भी हुए हैं लेकिन जहां कहीं  विद्युत लाइन दूर से लानी है. वहां निश्चित रूप से ज्यादा खर्चे की बात आ रही है, और ग्राम पंचायतों में इतनी धनराशि की उपलब्धता नहीं है, धीरे धीरे हम इसको कर रहे हैं और कहां से इसका निष्पादन किया जा सकता है इस पर हम विचार कर रहे हैं केवल 82 विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य अवशेष है इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.गर्मी से परेशान रहते हैं छात्रभले ही सरकार और उनके नेता कायाकल्प के तहत स्कूलों को सुधारने की बात कर रहे हो लेकिन पीलीभीत जिले में अभी 82 स्कूलों में बिजली की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है हालात यह हैं कि बच्चे गर्मी में परेशान घर से हाथ वाला पंखा ले कर पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं. जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे ही गर्मियों में संक्रमण रोगों का भी खतरा बढ़ता नजर आएगा अगर हालात यही रहे तो बच्चों को बीमारी का सामना भी करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें:

Loudspeaker Row: धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में यूपी सरकार ने मांगी रिपोर्ट, थाना प्रभारियों को अल्टीमेटम

Kanpur News: अफसरों से तवज्जो ना मिलने पर भड़कीं किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती, दी ये चेतावनी