UP News: उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यानी ओडीओपी (ODOP) के सामान अब देशभर के लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है. एमएसएमई विभाग (MSME Department)ने भारतीय रेल (Indian Rail) के जरिए इन उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की योजना तैयार कर ली है. इसके तहत रेलवे से समझौता किया गया जिसमें 695 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है जहां यूपी के ओडीओपी उत्पादों को इन स्टेशनों पर स्टॉल लगाकर बेचा जाएगा. 


देशभर में दिखेगी ओडीओपी उत्पादों की चमक
आगरा पेठा हो या हाथरस की हींग की खुशबू, अयोध्या और मुजफ्फर नगर के गुड़ की मिठास हो पीलीभीत की बांसुरी, बलिया की बिंदी और टिकुली, हमीरपुर की जूती के तो क्या ही कहने ऐसे तमाम समानों को यूपी सरकार ने ओडीओपी में शामिल किया है, और अब इनको और बढ़ावा देने के लिए इन्हें देशभर में पहुंचाने की तैयारी की गई है. इसके लिए एसएमएसई विभाग ने 695 स्टेशनों का चयन किया है, भारतीय रेल के माध्यम से पूरे देश में इन सामानों को पहुंचाया जाएगा. 


रेलवे के 695 स्टेशन पर बिकेगा सामान
लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग विभाग के एसीएस नवनीत सहगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए नार्थ-ईस्टर्न रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्व-मध्य रेलवे के 695 स्टेशनों को चुना गया है, जिन पर यूपी के ओडीओपी योजना के उत्पाद बेचे जाएंगे. इसलिए प्रदेश की सरकार और रेलवे के बीच समझौता हो चुका है. ये सारी दुकानें एक स्टैंडर्ड साइज में होगीं, जिनकी लंबाई और ऊंचाईं 6×5 या 6×10 फीट होगी और ऊंचाई करीब 10 फीट तक होगी. ये जगह रेलवे के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. अगर कहीं पर सामान की ज्यादा मांग होगी तो उस स्टेशन पर एक से ज्यादा भी स्टॉल हो सकते हैं. ये स्टॉल स्थाई या अस्थाई रूप से भी हो सकते हैं. 


Noida Twin Tower Demolition Photos: धुएं की सफेद चादर से ढंक गया पूरा इलाका, ट्विन टावर ब्लास्ट की वो तस्वीरें, जो देखना चाहेंगे आप


रेलवे के साथ प्रदेश सरकार का समझौता
एसीएस नवनीत सहगल के मुताबिक इन स्टॉल्स के लिए 15 दिन का किराया एक हजार रुपये तय किया गया. ये किराया एमएसएमई विभाग की ओर से रेलवे को दिया जाएगा. रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्री एक ही दुकान से यूपी के ये मशहूर उत्पाद खरीद सकेंगे. इसके साथ ही इन सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. स्टॉल पर उपलब्ध वेंडर के कार्ड के जरिए घर से भी ऑर्डर किया जा सकेगा.  


ये भी पढ़ें- 


Twin Towers Demolition: ट्विन टावर जमींदोज होने पर हुआ इतना शोर, 12 सेकंड में ही ताश के पत्तों जैसे बिखरा