UP News: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ में बीजेपी ने जिस तरह सपा के गढ़ में सेंधमारी कर कमल खिलाया है उसकी गूंज हैदराबाद तक है. हैदराबाद में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उपचुनाव की इस जीत को रणनीति के एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया. कहीं न कहीं ये बताने की कोशिश हुई की अगर इन दो बड़े किलों में सेंधमारी हो सकती है तो देश भर में उन सीटों पर भी कमल खिलाना असंभव नहीं जहां जीत की राह बहुत मुश्किल मानी जाती है.


'अखिलेश ने नहीं किया कोई काम'
शर्मा ने कहा कि बैठक के पहले दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा सीट पर मिली जीत को लेकर प्रस्तुतीकरण किया. उन्होंने दोनों सीटों के समीकरण और उन्हें जीतने की रणनीति बताई. उन्होंने बताया कि आजमगढ़ की सीट यादव बहुल है. अखिलेश से पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सांसद थे. उस परिवार की अच्छी पकड़ थी. बीजेपी ने मंथन में पाया कि सांसद रहते हुए भी अखिलेश अपने संसदीय क्षेत्र से दूर दूर रहे. काम नहीं किया. कोरोना काल में उनके न निकलने से उनकी पकड़ और कमजोर हुई. इस परिस्थितियों को देखते हुए बीजेपी ने यादव समाज में सेंध लगाने की रणनीति तैयार की. इसी समाज से भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया.


वहीं सपा ने सैफई परिवार के ही धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतार कर राह और आसान कर दी. बीजेपी को परिवारवाद की राजनीति पर प्रहार करने में आसानी हुई और जीत मिली. रामपुर पर बात करते हुए कहा की वहां लगभग 53 फीसदी मुस्लिम आबादी है. लेकिन आजम खां की विवादित छवि, ऐसे बयान जो हिंदुत्व के विरुद्ध होते और राष्ट्रवादी नागरिक पसंद नहीं करते उनका असर दिखा. वहां हिंदुओं ने एकजुट होकर बीजेपी को वोट किया जबकि मुस्लिम कम निकला. केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी इस जीत में बड़ी भूमिका दिखी.


दो साल पहले आज के ही दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम गया था Bikaru, जानें- आज कैसा है Vikas Dubey के गांव का हाल?


'पीएम मोदी और सीएम योगी के अच्छे कामों के कारण मिली है जीत'
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस चर्चा पर कैबिनेट मंत्री एक शर्मा ने कहा की आजमगढ़ और रामपुर की जीत स्वाभाविक रूप से लोकसभा उपचुनाव की बड़ी जीत है. यह पीएम मोदी और सीएम योगी के अच्छे शासन की जीत है. सुशासन का परिणाम है कि लोगों ने बीजेपी को चुना है. आजमगढ़ और रामपुर की जनता को धन्यवाद उन्होंने हमारे प्रत्याशियों और हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं के निवेदन को स्वीकारा है.


वहीं स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा की हमारी पार्टी का काम है. मोदी योगी ने जनता की इतनी सेवा की है. इतनी अच्छी योजनाएं लाए हैं. जब जनता तक फायदा पहुंचता तो हर व्यक्ति बीजेपी को वोट देने आगे निकलता है.


Chandauli Crime News: तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार