Mau Police News: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में फिल्मी अंदाज में पुलिस से बचकर भागते हुए दो बदमाशों की गाड़ी पलट गई और नीचे गहरे गढ्डे में जा गिरी. जिसके बाद ये दोनों बदमाश गाड़ी को वहीं छोड़कर किसी और वाहन का सहारा लेकर से भाग निकले. ये बदमाश आजमगढ़ सीमा की ओर भागे हैं. आजमगढ़ एसओजी (SOG Team) की टीम और मऊ पुलिस (Mau Police) इनका पीछा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ क्रेन के सहारे से इन बदमाशों की गाड़ी की बाहर निकाला गया है. 


पुलिस से बचकर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी पलटी


खबर के मुताबिक ये इन दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर समेत कई मुकदमें दर्ज है. आजमगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों किसी बड़ी वारदात की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने इनकी घेराबंदी की. पुलिस इनका आजमगढ़ से पीछा करते हुए दोहरी घाट की तरफ गई, जिसके बाद ये गोरखपुर में प्रवेश नहीं कर पाए और फिर इन्होंने एक बार फिर मऊ की तरफ से आजमगढ़ की ओर भागने के लिए शॉर्ट कट लिया. जो घोसी से मोहम्मदाबाद के लिए जाता है. इसी दौरान मऊ पुलिस को भी सूचना दे दी गई. 


सपा के बिखर रहे गठबंधन को मिला पल्लवी पटेल का सहारा, लोकसभा चुनाव के लिए किया बड़ा एलान


आजमगढ़ सीमा की ओर भागे बदमाश
एक तरफ आजमगढ़ पुलिस और दूसरी तरफ मऊ पुलिस के बीच खुद को घिरता हुआ देख ये बदमाश घबरा गए और रास्ते में उनकी गाड़ी पलट गई. जिसके बाद ये दोनों फौरन गाड़ी से निकल किसी और वाहन का सहारा लेकर भाग निकले हैं. आजमगढ़ एसओजी और मऊ पुलिस इनका पीछा कर रही है. जनपद के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और तमाम चेक पोस्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


वायरल वीडियो में Azam Khan के साथ दिखे जेल में बंद अजहर खान, DIG ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित