Lulu Mall Controversy: यूपी की राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज पढ़ने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. इस मॉल में अब किसी भी धार्मिक प्रार्थना पर रोक लगा दी गई है. प्रबंधन की ओर से एक नोटिस लगाया गया है जिसमें यह बात कही गई है. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर लुलु मॉल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें टोपी पहने कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी.
मॉल प्रबंधन ने लगाया नोटिस
मॉल के अंदर जो नोटिस बोर्ड लगाया गया है उसमें साफ तौर पर लिखा है कि मॉल के अंदर किसी भी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नही हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर मॉल परिसर में नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर विवाद हो गया था. हिन्दू संगठनों ने मॉल परिसर में नमाज पढ़े जाने पर आपत्ति जताई जिसके बाद इस मामले पर विवाद हो गया. वहीं गुरुवार को हिन्दू महासभा के सदस्यों ने मॉल के सामने धरना प्रदर्शन किया और मॉल के अंदर सुंदर कांड पढ़ने का एलान किया था.
हिन्दू महासभा ने जताया था एतराज
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा था कि अगर लुल मॉल के अंदर नमाज पढ़ी गई तो फिर हमारे लोग भी यहां पर सुंदर कांड का पाठ करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर एक विशेष समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दी जा रही है तो फिर हिन्दुओं को भी यहां पूजा-पाठ करने की इजाजत मिलनी चाहिए. वहीं मॉल के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लुलु मॉल सभी धर्मों का आदर करता है, मॉल के अंदर किसी तरह के धार्मिक कार्य की इजाजत नहीं है.