UP News LIVE: ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई

UP News LIVE 5 December Updates: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सपा चीफ अखिलेश यादव की अर्जी पर सुनवाई हुई. सीएम योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं. यहां पढ़िए यूपी की हर अपडेट.

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Dec 2023 04:00 PM

बैकग्राउंड

UP News LIVE: विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद यूपी की सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस के हाथ से दो राज्य निकल गए हैं जबकि सपा को भी कोई...More

यूपी सरकार और यूपी पुलिस की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति- डीजी

 नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट पर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि  'यूपी सरकार और यूपी पुलिस की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसका नतीजा आंकड़ों में देखा जा सकता है.. आईपीसी के कुल अपराधों का 11.28% यूपी में हुआ और सभी राज्यों में हमारी रैंकिंग 20वें स्थान पर है. हत्या में यूपी 28वें, हत्या के प्रयास में 25वें, छेड़छाड़ में 17वें, अपहरण में 30वें स्थान पर है. , रेप में 24वें,.  लूट में 27वें स्थान पर. इससे पता चलता है कि सभी प्रमुख अपराधों में पुलिस ने अपराधियों पर हर तरफ से प्रहार किया है और अच्छा काम किया है.  महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकना हमारी प्राथमिकता है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी 14वें स्थान पर है और महिलाओं के खिलाफ अपराध में सजा के मामले में यूपी पहले स्थान पर है.'