UP News: जौनपुर के सिकरारा थाना अंतर्गत बभनौली गांव में शनिवार देर रात आर्केस्ट्रा में मनचाहे गीत पर डांस को लेकर एक होमगार्ड की हत्या कर दी गई. मनबढ़ों द्वारा की गई मारपीट में आठ लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों में दो लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती गया है. जहां उनका इलाज जारी है. दरअसल, सिकरारा थाना अंतर्गत बभनौली निवासी अवकाश प्राप्त होमगार्ड इंद्रजीत बिंद की पोती की शादी की सालगिरह पर आर्केस्ट्रा का इंतज़ाम किया गया था. 


मौके तैनात की गई फोर्स
बता दें कि देर रात भोजन के बाद दरवाजे पर आर्केस्ट्रा शुरू हुआ. रात लगभग तीन बजे गांव के कुछ मनबढ़ किस्म के लोग मनचाहा गीत बजवाने लगे. इस दौरान मनबढ़ युवकों की फरमाइश पर साउंड ऑपरेटर अश्लील और गंदे गीत बजाने लगे. इन गानों की आवाज़ इंद्रजीत को मिली तो वे आर्केस्ट्रा बन्द कराने लगे. ये बात मनबढ़ युवकों को नागवार लगी. उन्होंने बड़ी संख्या में अपने लोगों को वहां बुला लिया. इसके बाद लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर और लात-घूंसों से इंद्रजीत के परिजन पर जानलेवा हमला कर दिया. युवकों ने घर मे घुसकर परिजनों और रिश्तेदारों की भी पीटाई कर दी. वहां खड़े कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हमले में इंद्रजीत, उनकी पत्नी कलावती, दामाद संतोष बिंद, राहुल बिंद, अजीत बिंद, शैलेन्द्र बिंद गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गई. वहां चिकित्सकों ने इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया. हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया. मौके पर एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सीओ सदर रणविजय सिंह सहित कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी.


Auraiya News: तालाब की खुदाई करते वक्त मजदूरों को मिली प्राचीन मूर्ति, पुरातत्व विभाग को दी गई जानकारी


इस मामले पर क्या कहा एसएसपी शैलेन्द्र सिंह ने?
एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बभनौली गांव में बीती रात एक इंद्रजीत बिंद के परिवार में शादी की सालगिरह थी. जिसमें आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था. इसी आर्केस्ट्रा में काफी लोग इस गांव के आमंत्रित किए गए थे. इसी दौरान सुबह गाना बजाने को लेकर आपस में ही मारपीट हो गयी. जिसमें आयोजक इंद्रजीत बिंद और उनके परिवार के लोगों की दूसरे पक्ष से मारपीट हुई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. इंद्रजीत बिंद के पक्ष के पांच लोग घायल हो गए और दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति इंद्रजीत बिंद की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को इलाज के लिए भेजा और मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. इसमें जो 8 नामजद अभियुक्त थे उनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.


Siddharthnagar News: मनरेगा में मजदूरों की जगह हो रहा मशीनों से काम, डीसी ने दिया जांच के आदेश