Om Prakash Rajbhar On Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से तल्खी के बीच सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) बुधवार को जौनपुर (Jaunpur) पहुंचे. उन्होंने सपा से लेकर बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) तक को अपने निशाने पर रखा और गठबंधन को लेकर भी बड़ी बेबाकी के साथ बातचीत की. इसके साथी ही राजभर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आटा, पनीर जैसे सामान पर जीएसटी (GST) लगने से जनता को फर्क नहीं पड़ता यह एक राजनीतिक मुद्दा है.


सपा-बसपा पर खुलकर बोले राजभर
जौनपुर में ओमप्रकाश राजभर जौनपुर पहुंचे तो उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन, बसपा और कांग्रेस समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान जब उनसे रोजमर्रा के सामान पर जीएसटी लगाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आटा, पनीर, दही जैसी साधारण वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी से सिर्फ राजनीति करने वालों को कष्ट हो रहा है. जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर जनता को फर्क पड़ता तो वो वोट देकर बीजेपी की सरकार नहीं बनाती. 


दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'बुलडोजर उल्टा भी चलता है'


अखिलेश पर लगाया उपेक्षा का आरोप


राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बसपा और उनकी खुद की पार्टी बीजेपी की बी टीम ही है. अखिलेश यादव लगातार उनकी उपेक्षा करते हैं ना मीटिंग में बुलाते हैं ना प्रेसवार्ता में ही उनको साथ लेते हैं. राष्ट्रपति चुनाव में भी उनसे कोई चर्चा नहीं की गई. बीजेपी और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने उनसे वोट मांगा तो उन्होंने वोट दे दिया. इस दौरान जब उनसे सपा से गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव उन्हें तलाक दे देंगे तो वो उनका साथ छोड़े देंगे और नए गठबंधन की ओर चले जाएंंगे. 

ये भी पढ़ें- 


UP Politics: यूपी के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे पर मायावती बोलीं- 'दलित मंत्री की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण'