Dipawali Bonus For UP Employees: उत्तर प्रदेश में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है. इस बाबत सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी भी दी. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा.


उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.


सीएम ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने लिखा- आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं!






UP News: अरशद मदनी भी स्वतंत्रता सैनानी हैं? यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से तेज हुई हमास की चर्चा


6 महीने पहले ही सरकार ने जारी किया था आदेश
सरकारी कर्मचारियों के लिए दिए हए प्रस्ताव के तहत 12 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनरों का 4-4 फीसदी डीए बढ़ेगा. कैबिनेट की मंजूरी के बाद 1 जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू होगा.


पिछली बार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 15 मई को महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर मुहर लगाई थी.  राजकीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से मूल वेतन के साथ 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.  


इसके अलावा योगी सरकार ने दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्जवला योजना के तहत 1 सिलेंडर रिफिल मुफ्त में देने का एलान किया है.