Dengue Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) में इन दिनों डेंगू (Dengue) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते अस्पतालों में लगातार मरीजों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. गाजीपुर में डेंगू के सबसे अधिक मरीज सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आ रहे हैं, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग की तरफ से इलाके में विशेष तौर से जांच और साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है. वहीं अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों के लिए बेड आरक्षित कर दिए गए हैं. 


स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर


गाजीपुर में डेंगू के मामलों को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 5 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं, जबकि दस बेड जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन वार्डो में मच्छरदानी भी लगा दिया गया है. इस बारे में और जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि जनपद से कुल 67 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसका रिकॉर्ड आ चुका है. अब तक 20 में से 17 मरीजों को डिडक्ट कर लिया गया है, जबकि 3 मरीज अभी भी मिसिंग बताए जा रहे हैं. इसकी वजह ये हो सकती है कि ये लोग किसी और जनपद में अपना इलाज करा रहे हैं और स्थायी पते के तौर पर सिर्फ गाजीपुर का नाम दर्ज कराया है. 


इसके अलावा 50 मरीजों का ब्लड सैंपल आना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत अब तक सबसे अधिक मरीज आए हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट कर दिया गया है साथ ही साथ और नगर पंचायत के सहयोग से सफाई व्यवस्था पर भी जोर दिया जा रहा है इसके अलावा लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है. 


जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज जिला अस्पताल में आ रहे हैं और उन मरीजों की लगातार जांच कराई जा रही है. इन मरीजों में अधिकतर दूसरे जनपद में पढ़ने वाले छात्र या परीक्षा देने गए छात्र शामिल है. जिनका ब्लड सैंपल लेकर जांच को भेजा जा रहा है. अधिकतर मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी पाई जा रही है. ऐसे लोगों को लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं. ताकि वो साफ सफाई का विशेष ध्यान दें और मच्छरों के लारवा को पैदा ना होने दें. यदि उनके आसपास कहीं भी पानी लगा हो तो उस पानी की सफाई अवश्य कराएं, क्योंकि मच्छर के लारवा उसी पानी में पनपते हैं. 


ये भी पढ़ें- UP By-Election: क्या फिर यूपी में उपचुनाव से दूरी बनाएंगे अखिलेश यादव? इस वजह से हो रही है चर्चा