Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से जिले की सहायक नदियां भी उफान पर आ गई हैं. हालांकि गंगा का जल स्तर अभी खतरा के निशान से दो मीटर नीचे है, ऐसे में जनपद के डीएम एमपी सिंह ने खुद गंगा के किनारे बने केंद्रीय जल आयोग के ऑफिस पहुंचे और गंगा के जलस्तर की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए. 


गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी ने बढ़ाई चिंता 


इस दौरान डीएम ने बताया कि जिले में गंगा की 9 सहायक नदियां है. जब गंगा के जल स्तर में वृद्धि होती है तो सहायक नदियां भी अपने तटवर्ती इलाके के गांव को प्रभावित करती है. पिछली बार गंगा और सहायक नदियों में बाढ़ की वजह से 100 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए थे. फिलहाल डीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. उन्होने खुद भी केंद्रीय जल आयोग के दफ्तर पहुंचकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ ही बाढ़ को लेकर यथास्थिति की जानकारी ली. मौजूदा समय में गंगा का जलस्तर 59.700 मीटर तक पहुंच चुका हैं, लेकिन खतरे के निशान से दो मीटर नीचे हैं. 


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गैंगस्टर एक्ट के मामले में दिया ये आदेश


अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि गंगा का खतरे का निशान 61 मीटर पार करने के बाद होता है जिसके बाद से जनपद के करीब 100 से अधिक गांव प्रभावित होते हैं जिसको लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही गांव के नागरिकों ग्राम प्रधानों को भी अलर्ट मोड में रख दिया गया है कि अगर गांव में गंगा का पानी घुसता है तो पास की बाढ़ चौकी पर पहुंच जाएं या फिर कोई दूसरी परेशानी होने पर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दें. 


ये भी पढ़ें-