Ghaziabad Woman's Body Found In Hotel: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद थाना मुरादनगर क्षेत्र में होटल में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, ये महिला अपने प्रेमी के साथ मुरादनगर क्षेत्र के ओयो होटल रेजीडेंसी में रुकी हुई थी. उसका प्रेमी एटीएम से पैसे निकालने के बहाने फरार हो गया. मृतका का नाम रचना है उसकी उम्र 44 साल है. महिला बागपत क्षेत्र के निवाड़ा की रहने वाली बताई जा रही है.


मृतका रचना एक दिन पहले रात 9 बजे अपने अपने प्रेमी गौतम सिंह से साथ ओयो होटल में पहुंची थी. इसके बाद अगली सुबह उसका गौतम होटल से ये कहकर निकला कि वो एटीएम से पैसेल निकालने जा रहा है. इसके बाद जब सफाई कर्मी कमरे की सफाई के लिए पहुंचा तो उसने रचना का शव बेड पर पड़ा देखा. जिसके बाद होटल प्रशासन ने इसकी खबर तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया और शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के शरीर पर किसी प्रकार चोट के निशान नहीं है ऐसे में प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है. 


एनजीओ में काम करती थी मृतका


खबर के मुताबिक मृतका का पति राजकुमार बागपत का रहने वाला है. राजकुमार ईट भट्टे पर मजदूरी का काम करता है. राजकुमार ने बताया रचना एक एनजीओ से जुड़ी हुई थी और बागपत पुलिस लाइन के पास ही नौकरी करती थी. वो घर से काम के सिलसिले में ही निकली थी लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी. राजकुमार ने कई बार रचना को फोन किया, रचना ने बताया वो गौतम के साथ कहीं गई है. गौतम और रचना एक ग्रुप में जुड़े हुए हैं. एक बार फिर रचना का फोन आया कि मैं बागपत बस अड्डे पर आ रही हूं लेकिन कई घंटों इंतजार करने के बाद भी वो वहां नहीं पहुंची और फिर उसका फोन भी बंद हो गया. 

इसके बाद रचना के पति ने बागपत कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने सूचना दी, जिसके बाद हम मुरादनगर थाने पहुंचे तो पता चला की रचना की लाश एक होटल में मिली है. 


पुलिस ने बनाई जांच कमेटी
इस मामले में एसीपी मुरादनगर निमेष पाटिल ने बताया ओयो होटल में महिला के शव की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक एक व्यक्ति गौतम के साथ होटल में पहुंची थी, महिला का साथी गौतम रिसेप्शन पर एटीएम से पैसे निकालने के बहाने होटल से फरार हो गया, पुलिस ने इस मामले में टीम गठित कर ली है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, 'हर बूथ भाजपा-हर घर भाजपा' मंत्र के साथ होगा जनसंपर्क