Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में शहर के 12 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट (Traffic Light) के साथ-साथ कैमरे और पैनिक बटन (Panic Button) लगाये गये हैं. ये पैनिक बटन दबाते ही सीधे कंट्रोल रूम (Control room) में बात हो सकेगी और सीधे मदद मिल पाएगी. इसकी कॉल नगर निगम में बने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System ) पर जाती है वहां जो स्टाफ मौजूद होगा वो फौरन इस कॉल को रिसीव करेगा और आपसी समस्या का समाधान किया जाएगा. दुर्घटना की स्थिति में इस बटन को दबाते ही कंट्रोल रूम की मदद फौरन मौके पर पहुंच जाएगा. 

ट्रैफिक लाइट पर लगाए गए पैनिक बटन

फिरोजाबाद शहर के 12 चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइट में कैमरे और पैनिक बटन लगाए गए हैं. जिनका कंट्रोल रूम नगर निगम में बनाया गया है. इमरजेंसी के हालात में अगर कोई इस पैनिक बटन को दबाता है तो इसकी कॉल सीधे नगर निगम में बने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर जाएगी जहां मौजूद स्टाफ फौरन इस कॉल को रिसीव करेगा और आपकी समस्या का निदान करेगा. अगर आप किसी भी परेशानी फंसे हैं या कोई घटना घट जाती है या सड़क दुर्घटना की स्थिति में भी इस बटन को दबाने से आपके जल्द से जल्द मदद मिल पाएगी. वहां से कर्मचारी तुरंत आपके पास पहुंचेगा चाहे वह पुलिस विभाग का हो या स्वास्थ्य विभाग का हो या अन्य किसी विभाग का.

32 करोड़ रुपये की आई लागत

इस सिस्टम को लगाने में करीब 32 करोड़ रुपये की लागत आई है जिसका कंट्रोल रूम नगर निगम में बनाया गया है. यहां पर एक बड़ी सी स्क्रिन लगाई गई है. और चार कंप्यूटर टेबल है जहां 4 लोगों का स्टाफ कॉल रिसीव करने के लिए मौजूद होगा और कैमरे की रिकॉर्डिंग पर भी इनकी नजर होगी. ये सारा सिस्टम भोपाल मध्य प्रदेश स्थित टेक्नोसिस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगाया गया है. इस कंपनी के इंजीनियर भी यहां मौजूद हैं जो इस कंट्रोल रूम को संभालते हैं. इसका सारा डाटा लखनऊ में बने सबसे बड़े 17 स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम रोजााना भेजा जाता है और वहां इसको सुरक्षित रखा जाता है.Ballia News: बलिया में अगले दो महीने के लिए धारा 144 लागू, जुमे की नमाज समेत इन्हें मिलेगी छूट

सीधा कंट्रोल रूम से कनेक्ट करेगा पैनिक बटनइस कंट्रोल रूम के इंचार्ज मोहम्मद रजा ने बताया कि हमने जो सिस्टम लगाया है ये भोपाल की कंपनी ने तैयार किया है. शहर में 12 जगहों पर पैनिक बटन कैमरे और ट्रैफिक लाइट के साथ लगा हुआ है. यहां लोग किसी भी परेशानी में इस बटन को दबाएं इसकी सीधी कॉल नगर निगम में बने कंट्रोल रूम पर आएगी और उसे तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी. वहीं इस कंट्रोल रूम में एक ट्रैफिक इंचार्ज को नियुक्त किया जाएगा. इन कैमरों से मिलने वाली रिकॉर्डिंग के जरिए उनका चालन किया जाएगा. 

अतुल पांडे अधिशासी अभियंता नगर निगम ने बताया कि फिरोजाबाद स्मार्ट सिटी है और नगर निगम द्वारा इसे और स्मार्ट बनाने के लिए इसमें 13 चौराहों को हाईटेक किया गया है जिसमें 12 चौराहों पर काम कराया जा रहा है वहां ट्रैफिक लाइट, कैमरे और पोलो पर पैनिक बटन लगाए गए हैं.  इन पैनिक बटन से लोगों को मदद मिलेगी. 

ये भी पढ़ें-