UP Board 10th Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट (UP Board 10th Results 2022) जारी कर दिया गया है. वे छात्र जिन्होंने इस साल की उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा (UP Board Class 10th Exams 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UPMSP UP Board Class 10th Results 2022 Declared) चेक कर सकते हैं. वही बोर्ड द्वारा बताया गया कि इस साल 88.18 फीसदी बच्चे 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं बोर्ड परीक्षा टॉप करने वाले बच्चों की सूची भी जारी कर दी गई है.


यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 88.18 फीसदी छात्र और छात्राएं पास हुई हैं. इस बार छात्रों से ज्यादा छात्राएं पास हुई हैं. बोर्ड परीक्षा द्वारा जारी रिजल्ट में 85.25 फीसदी छात्रों और 91.69 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. ऐसे में इस साल 6.44 फीसदी छात्राओं ज्यादा ने छात्रों से ज्यादा सफलता प्राप्त की है. 


UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, इन वेबसाइट्स से करें चेक, देखें स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका


कौन रहा टॉपर
इस साल 10वीं बोर्ड में प्रदेश के 25,20,634 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 13,71,862 छात्र और 11,48,772 छात्राएं थीं. परीक्षा देने वाले कुल परीक्षार्थियों में से 22,22,745 परीक्षार्थी पास हुए हैं. पास हुए परीक्षार्थियों में कुल 11,69,488 छात्र और 10,53,257 छात्राएं पास हुई हैं. 


इस साल हाईस्कूल परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल के बीच कुल 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी. इस बार की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने राज्यभर में टॉप किया है. प्रिंस पटेल को बोर्ड की परीक्षा में 97.7 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. 


ये भी पढ़ें-


UP Board 10th Result 2022: कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप, यहां पढ़ें यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट