Azadi Ka Amrit Mahotsav: यूपी के इटावा में दावते इस्लामी (Dawat E Islami) संगठन ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर मस्जिद में ध्वजारोहण किया और फिर तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली. इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ छोटे-छोटे बच्चे और मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग रहे तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. ये तिरंगा यात्रा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में निकली गई. इस मौके पर दावते इस्लामी के सदर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगो को मुबारकबाद दी. और देश में अमन व शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन देशभक्ति के साथ सोशल वर्कर के काम करता रहता है जिसकी सारी जानकारी प्रशासन को रहती है.


दावते इस्लामी ने निकाली तिरंगा यात्रा
इटावा मस्जिद शेख जलाल से दावते इस्लामी ने आजादी के अवसर पर झंडारोहण कर तिरंगा यात्रा निकाली. इस मौके पर दावते इस्लामी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ शहर के मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद रहे. वहीं छोटे-छोटे बच्चों में इस तिरंगा यात्रा को लेकर जोश देखा गया. तिरंगा यात्रा शुरू करने से पहले दावते इस्लामी के कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद एवं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के तराने गुनगुनाए. इस तिरंगा यात्रा में कोतवाली सदर के कोतवाल के साथ ही कोतवाली का पुलिस बल मौजूद रहा.



Watch: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में लहराया 220 फीट ऊंचा झंडा, विधायक बेटे ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो


देश में अमन और शांति की अपील


दावते इस्लामी संगठन इटावा इकाई के प्रमुख मोहम्मद आसिफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा हमारे नबी ने फरमाया है कि अपने वतन से मोहब्बत करो उसी मोहब्बत के चलते हम लोग अपने वतन से मोहब्बत करते हैं एवं वतन में अमन एवं शांति के लिए दुआ भी करते हैं. उन्होंने कहा कि दावते इस्लामी कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम भी करता रहता है. उन्होंने कहा कि आज तिरंगा यात्रा के बाद वतन की तरक्की एवं वतन में अमन बनाए रखने के लिए दुआ होगी. जब उनसे सवाल किया गया कि दावते इस्लामी के कार्यों को लेकर कुछ दिनों पहले भ्रम की स्थिति थी तो उन्होंने कहा कि हमारे हर काम की जानकारी प्रशासन को होती है.


ये भी पढ़ें-