Muzaffarnagar Police Encounter: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में गुरुवार की शाम उस समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस (Police) ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान पुलिस को बाइक से दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, पुलिस ने जब उनको रुकने का इशारा किया तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग (Firing) कर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. पुलिस को उनके पास से दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. 

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ये घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसोली चौकी की है. जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा लिया तो उन्होंने भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी उनका पीछा कर घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश मोतीराम और मोनू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 

आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस को इन बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है, इसके साथ ही इनके पास से किसानों के ट्यूबवेल को चोरी करने में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ उपकरण भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक इन दोनों शातिर चोरों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है जिन्हें पुलिस खंगालने में जुट गई है. 

सीओ बुढाना ने दी ये जानकारीइस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग चल रही थी ये सुनसान इलाके हैं इस क्षेत्र से राजभाये जाते हैं. जो क्षेत्र में तार ट्यूबवेल चोरी की घटनाएं हो रही थी उसकी शिकायत ग्रामीणों ने भी की थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा भी इस पर विशेष ध्यान आकर्षित करने को कहा गया था. चेकिंग के दौरान आज हरसौली व आईसी मीरापुर ये लोग चेकिंग पर लगे हुए थे तभी दो बाइक सवारों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. 

'...किसानों की लड़ाई में इस्तीफा देकर कूद पड़ूंगा', मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक का बयान

ट्यूबवेल चोरी गैंग के सदस्य है बदमाश

पुलिस के मुताबिक इनमें से एक बदमाश पानीपत का रहने वाला है जबकि मोनू शामली का रहने वाला है. इनकी बाइक की जब तलाशी ली गई तो इनके पास से पेचकस, तार काटने का सामान मिला. ये बदमाश किसानों के ट्यूबवेल चोरी गैंग के सदस्य हैं. इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है. पुलिस इसे खंगाल रही है. इनके पास से दो 315 के तमंचे व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- 

Saharanpur News: हाथ जोड़कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला-साहब अब सुधरना चाहता हूं लेकिन...