Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. जहां हाईवे किनारे लगे करीब आधा दर्जन बिजली के खंबे तार समेत गिर गए. इस हादसे में में एक पोल के नीचे दो मोटरसाइकिल और एक और पोल के नीचे एक बाइक दब गई. इसके अलावा एक पिकअप को भी नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है. इस घटना से नाराज लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव किया. जिसके बाद अधिकारी दफ्तर छोड़कर भाग निकले. 


हाईवे पर टूटकर गिरे बिजली के खंबे


ये घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र की है. लोगों का आरोप है कि यहां बिजली विभाग के लोग लापरवाह बने हुए हैं. बिजली के पोल जंग की वजह से पूरी तरह से गल चुके हैं. जिसकी वजह से अक्सर ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं. कभी किसानों खंबों से गुजरती बिजली की वजह से खेतों में आग लग जाती है तो कभी ऐसे जानलेवा हादसे हो जाते हैं. यही नहीं जिले के रिहायशी इलाकों में लोगों की छतों से 33 हजार वॉल्टेज तक की लाइन गुजर रही है जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. ग्रामीणों के हंगामे की वजह से यहां घंटों रास्ता जाम रहा. 


खबर के मुताबिक लालगंज कस्बे में लखनऊ वाराणसी हाईवे के बगल से 11 हजार वॉल्टेज की लाइन के खंबे केबल समेत हाईवे पर धराशायी हो गए. जिसकी चपेट में वहां से गुजर रही तीन बाइकें व एक पिकअप वैन आ गई. इस हादसे में तीनों बाइकों पर सवार कुल पांच लोग घायल हो गए. जिन्हे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो की गंभीर हालत देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया.


कांग्रेस विधायक आराधना मिश्र ने लिखा पत्र


घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर खास से विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र 'मोना' ने सीएम योगी और ऊर्जामंत्री को पत्र लिखकर जर्जर खंबों व तारों को बदलने के लिए कहा है. वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि जर्जर तारों व खम्भों को बदलने के लिए विभागीय अफसरों, ऊर्जामंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसकी ये हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि अगर यहां से कोई स्कूल बस गुजरी होती तो ये हादसा कितना बड़ा हो सकता था. उन्होंने सरकार से घायलों को मुआवजा दिए जाने की मांग भी की. 


इस बाबत पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि लालगंज कस्बे में बिजली के पांच पोल तार समेत हाईवे पर गिर गए. जिसकी चपेट में तीन बाइक और पिकअप आ गई. इस हादसे में बाइक सवार पांच लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद हाईवे पर हंगामा और आवागमन बाधित हो गया था, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस शांत कराया और आवागमन बहाल किया. 


ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का दावा- 'बूथ पर बीजेपी समर्थकों ने किया कब्जा, मुस्लिमों और सपा के वोटर और एजेंट को भगाया'