UP News: पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद धीरे-धीरे मैदानी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं बढ़ते जल स्तर के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन स्टंट बाजों से फिलहाल काफी परेशान दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गंगा नदी इस वक्त अपने उफान पर बह रही है. ऐसे में स्थानीय बच्चे गंगा किनारे स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोई पेड़ से छलांग लगा रहा है तो कोई पत्थर के गुंबद से पानी में कूद रहा है. बच्चे एक साथ झुंड में आ रहे हैं और बारी-बारी करके नदियों में छलांग लगा रहे हैं. गंगा नदी में इस वक्त पानी का बहाव बहुत तेज है लेकिन उसके बावजूद बच्चे नदियों में खेलने से नहीं डर रहे हैं.


स्थानीय प्रशासन की मानें तो बच्चों के स्टंट करने का कोई समय नहीं है. वे अचानक से एक टोली में जुट जाते हैं और स्टंट करना शुरू कर देते हैं. पुलिस के मुताबिक गंगा घाटों पर लगाई गई रेलिंग और तेज बहाव के चलते कभी भी किसी प्रकार का हादसा हो सकता है. इसी कड़ी में पुलिस ने बच्चों के स्टंट को देखते हुए गंगा घाटों पर निगरानी तेज कर दी है.


स्टंटबाजों को रोकने की अपील


स्टंट बाजों के वीडियो सामने आने के बाद मिर्जापुर के सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने कहा कि 'अगर कोई बच्चा स्टंट कर रहा है तो मौके पर मौजूद लोग तुरंत उन्हें मना करें. साथ ही उन्होंने जल पुलिस और स्थानीय पुलिस को सूचित करने की बात भी कही, जिससे गंगा नदी के तेज बहाव में कोई हादसा ना हो सके.'


पुलिस ने की अपील


पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण जो भी गंगा किनारे जाएं वह संभल कर रहें. उन्होंने कहा की नगर निगम की ओर से जो भी गंगा के किनारे बैरिकेडिंग लगाई गई है उसके पीछे ही रहकर स्नान करें, साथ ही जितना बचाव हो सके उतना पानी के करीब जाने बचें. उन्होंने किसी भी अनहोनी की स्थिति में स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना देने के लिए भी लोगों से अपील की है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दिया मायावती और अखिलेश यादव को बड़ा झटका, इन नेताओं ने थामा SBSP का दामन