Kanpur News: कानपुर के चौबेपुर थाने पर तैनात दरोगा का शव उसके कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरोगा की मौत हार्ट अटैक के चलते होने की आशंका जताई जा रही है. औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के रहने वाले 56 वर्षीय दरोगा शिववीर सिंह चौबेपुर थाने में तैनात थे. शिववीर बेला रोड के पास किराये पर कमरा लेकर रहते थे.


पुलिस को हार्ट अटैक की संभावना


बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को थाने से लौटने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए थे. बुधवार सुबह कमरे का दरवाजा जब दोपहर तक नहीं खुला तो मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया पर कोई जवाब नहीं आया तो उन्हें शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने थाने में सूचना दी . सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर दरोगा चारपाई पर पड़े थे. पुलिस कर्मियों ने देखा तो उनकी सांसे थम चुकी थीं.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


इस घटना की जानकारी तुरंत आलाधिकारियों की दी गई, जिसके साथ ही पुलिस फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी के साथ जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी संजय पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक शिववीर सिंह के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की गई है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की संभावना लग रही है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. हम दिवंगत उप निरीक्षक के परिजनों को संबल हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.


ये भी पढ़ें: UP Police: यूपी में लिंग परिवर्तन करवाना चाहती हैं दो महिला सिपाही, पुलिस ने दी मंजूरी