Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद के पडोरिया बाग में बाइक पर बैठे तीन युवकों के बचाने के चक्कर में एक बस पलट गई. इस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं, जबकि चार लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

15 लोग हुए घायलसूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल रैफर किया गया. वहीं जिला अधिकारी का कहना है कि गंभीर रूप से 15 लोगों का घायल है और कुछ लोगो को कम चोटें आई हैं. इस घटना में चार लोगों की जान चली गई, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. 

सवारियों से भरी थी बसवहीं घायल सवारियों का कहना है कि बस पूरी तरह भरी हुई थी और अचानक बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस पलट गई, जिसमें तीन दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसमें कई गंभीर घायलों को अस्पताल चल रहा है. 

हादसे पर सीएम योगी ने किया है शोक व्यक्तइस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. योगी ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित कर दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें

Lucknow Corona News: लखनऊ के इन दो स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये स्टूडेंट्स, School किया गया बंद

Kanpur News: कानपुर के अस्पताल का बुरा हाल, MRI मशीन है पर टेक्नीशियन नहीं, सालभर से खराब है सीटी स्कैन मशीन