UP News: यूपी के बुलन्दशहर में एक के बाद एक हो रहे एनकाउंटर के डर से आज दो युवक गले में तख़्ती डालकर थाने पहुंचे और पुलिस से माफी मांगते हुए खुद को गिरफ्तार करने के लिए कहा और भविष्य में अपराध नहीं करने का वादा किया. आपको बता दें कि दोनों आरोपियों पर 307 के तहत सिकंदराबाद थाने में मुकदमा दर्ज है. बता दे कि गले में तख्ती डालकर सिकंदराबाद थाने पहुंचे अपराधी 307 जैसी गंभीर धाराओं के मुक़दमे में वांछित थे.



अरोपी पक्ष ने किया था पुलिस पर हमला
अपराधी अतीक और शाहरुख का कहना था कि हम अपराध की दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में आना चाहते हैं. ये स्लोगन लिखकर गले में तख्ती डाल दोनो आरोपी थाने पहुंचे. वहीं दोनो आरोपियों ने नगर निवासी एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. जब दो दिन पहले दबिश देने गई पुलिस की टीम पर भी आरोपी पक्ष ने हमला कर दिया था. जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसमे आरोपी फरार चल रहे थे. वहीं आज एनकाउंटर के डर से ख़ुद थाने पहुंचे मुख्यारोपी अतीक और शाहरुख ने सरेंडर कर दिया.


Gorakhpur News: गीता प्रेस ने किताबों की सिलाई के लिए स्विट्जरलैंड से मंगाई 2 करोड़ की मशीन, 25 फीसदी काम में आएगी तेजी

इन धाराओं में हैं मुकदमे दर्ज
इस मामले पर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना सिकंदराबाद में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें कि कुछ लोग वांछित थे. वहां जब पुलिस टीम पहुंची तो वहां जो मौजूद लोग थे उन्होंने टीम का विरोध किया था. इस संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इससे संबंधित दो अपराधियों ने आज थाने पर आकर आत्मसमर्पण किया है. इनसे विस्तृत पूछताछ करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.


अखिलेश यादव ने Agnipath Scheme पर उद्योगपतियों को घेरा, पूछा- पहले से रिटायर कितने सैनिकों को दी नौकरी?