UP Politics: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने समीक्षा बैठक में निर्देशों का पालन न करने पर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की. नगर निगम, जलकल और जल निगम के अधिकारियों को इस बैठक बुलाया गया था. जिसमें सीतापुर रोड स्थित विधायक कार्यालय में हुई बैठक में सीवर, नाली, पेयजल, अतिक्रमण से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को गलत व गुमराह करने वाला बताते हुए विधायक ने कहा है कि, काम ढिलाई बर्दाश्त नहीं जाएगी.
समीक्षा बैठक में विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि अधिकारियों से कहा कि वह अपना ध्यान कार्य को टालने के बजाय उसे समय से पूरा करने पर फोकस करें, विकास कार्यों का शीघ्र समाधान होना चाहिए. विधायक ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा नगरीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए तत्पर हैं.
अधिकारियों को दिया 20 दिन का अल्टीमेटमअपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने गुडियन टोला, डालीगंज और फतेपुर अलीगंज में सीवर लाइन डालने, दाउदनगर में सामुदायिक केंद्र की जमीन का हस्तांतरण, डालीगंज रेलवे स्टेशन की सड़क व सीतापुर रोड पर हुए अतिक्रमण, अवैध बकरा मंडी, केशव नगर पुलिस चौकी के पास सड़क पैचिंग आदि कार्यों की समीक्षा की. अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने कार्य में ढिलाई बरतने पर जलकल, जल निगम और सुएज के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही चेतावनी दी कि सभी बिंदुओं पर बीस दिन में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
समीक्षा बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक शमीम अख्तर, आर आर प्रभारी मनोज, जोन तीन के नगर अभियंता संजय पांडेय, जलकल जोन तीन की अधिशासी अभियंता शशि गुप्ता, जोन छह के अधिशासी अभियंता अनिल राजपूत, जल निगम के अधिशासी अभियंता मनोज गौतम, वेंडिंग जोन के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा, जोन तीन के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, जोन छह के जोनल अधिकारी मनोज यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रण में हुंकार भरेंगे अखिलेश यादव, केजरीवाल के साथ करेंगे रोड शो