Akhilesh Yadav Road Show: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के समर्थन में हुंकार भरते दिखाई देंगे. सपा ने दिल्ली में आप का समर्थन करने का ऐलान किया है जिसके बाद आज वो आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली के रिठाला में करीब आठ किमी लंबा रोड शो रोड शो करेंगे. जिसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हालांकि इस रोड शो से पहले ही अखिलेश यादव ये साफ कर चुके हैं कि आप के समर्थन का ये मतलब नहीं है कि वो कांग्रेस पार्टी के विरोध में हैं. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में आप का समर्थन इसलिए कर रहे हैं ताकि आप बीजेपी का मजबूती से मुकाबला कर सके.
आप के समर्थन में रोड शो करेंगे अखिलेश यादवउत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हैं. कांग्रेस ने मिल्कीपुर में सपा को समर्थन देते हुए अपना प्रत्याशी भी उपचुनाव में नहीं उतारा है. मिल्कीपुर में कांग्रेस सपा के साथ हैं लेकिन दिल्ली में सपा ने कांग्रेस को समर्थन देने की बजाय आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है. अखिलेश यादव का कहना है कि इसके पीछे की वजह भी बता चुके हैं.
अखिलेश यादव का कहना है कि इंडिया गठबंधन का मूल उद्देश्य यही है कि जहां जो दल भी भारतीय जनता पार्टी को हराने में सक्षम हैं उसके साथ खड़ा रहना है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही बीजेपी के मजबूती से टक्कर दे सकती है. अखिलेश यादव आज दिल्ली पहुंचेंगे और आप के समर्थन में दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे. सपा अध्यक्ष के अलावा कैराना से सपा सांसद इकरा हसन भी मुस्लिम बहुल सीट पर सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. इकरा जंगपुरा सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी.
मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा को सताया ये डर, मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखी चिट्ठी