Bareilly News: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता तौफीक प्रधान के होटल को बीडीए (BDA) ने बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर ध्वस्त कर दिया है. ये दो मंजिला होटल 700 वर्ग मीटर में बना हुआ था जिसे बीडीए ने बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. बीडीए का कहना है कि तौफीक प्रधान (Taufeeq Pradhan) ने बड़े बाईपास पर ग्रीन बेल्ट में होटल बना रखा था, जिस वजह से आज उसे ध्वस्त किया गया है. वहीं तौफीक प्रधान ने आरोप लगाया कि उन्हें मुस्लिम होने की सजा मिली है. 


AIMIM नेता के होटल पर चला बुलडोजर


बरेली विकास प्राधिकरण इन दिनों ग्रीन बेल्ट में बने अवैध ढाबों, होटलों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में बीडीए की टीम ने बाईपास में ग्रीन बेल्ट पर बने एक दो मंजिला होटल को बुल्डोजर से जमीदोज कर दिया.बीडीए के ओएसडी गौतम सिंह ने कहा कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत तौफीक द्वारा बड़े बाईपास पर ग्राम कचौली के निकट ग्रीन बैल्ट में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के लगभग 700 वर्ग मी क्षेत्रफल में दो मंजिला अवैध ढाबा/रेस्टोरेन्ट का निर्माण किया गया था. यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में ढाबे का ध्वस्तीकरण किया गया है. 



तौफीक प्रधान ने लगाया आरोप

AIMIM नेता तौफीक प्रधान ने आरोप लगाया है कf उनका होटल ग्रीन बेल्ट छोड़कर बना हुआ था, इसके बावजूद बीडीए ने उनके होटल को गिरा दिया है. बीडीए ने होटल ध्वस्त करने से पहले उन्होंने कोई नोटिस भी नहीं दिया था. तौफीक प्रधान ने आरोप लगाया कि वो AIMIM के नेता है, विथरी चैनपुर विधानसभा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है और वो मुसलमान हैं इसलिए उनके होटल को निशाना बनाया गया है. तौफीक ने कहा कि बीडीए कह रहा है कि उनको 2015 में नोटिस दिया गया था जबकि 2016 में उन्होंने 700 वर्ग मीटर में होटल बनाया था.