Baghpat Murder Case: यूपी के बागपत में पुलिस (Baghpat News) ने डॉग स्कवायड (Dog Squad) की मदद से एक किसान के हत्याकांड (Farmer Murder) का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस डॉग स्कवायड में शामिल लेब्रा डॉग इंडोफाेर्ड ने न सिर्फ हत्याकांड का राजफाश करने में मदद की बल्कि उस स्थान तक ले गया जहां पर आरोपी हत्या के बाद गया था और हत्या के लिए इस्तेमाल फावड़े को छुपाया था. इंडोफोर्ड की निशानदेही पर पुलिस के हाथ आरोपी तक पहुंच गए और पुलिस ने पूरी गुत्थी का खुलासा कर दिया. पुलिस का दावा है कि श्यामवीर की हत्या ढाई लाख रुपये के लिए की गई थी.
फावड़े के काटकर किसान की हत्या
दरअसल बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र के मवीकलां गांव में दो जुलाई की रात 45 साल के श्यामवीर रात अपने घेर में सो रहा था. थोड़ी ही दूसरी ही पड़ोसी शकील भी सो रहा था. रात करीब डेढ़ बजे श्यामवीर के चिल्लाने की आवाज सुनकर शकील उठा और भागते हुए वहां तक पहुंचा तो देखा कि श्यामवीर खून से लथपथ पड़ा था. उसने फौरन उसके घर जाकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद श्यामवीर को बेहद गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
डॉग स्क्वायड की मदद से सुलझी हत्या की गुत्थी
घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अगले दिन डॉग स्क्वाड की टीम इंडोफोर्ड को लेकर घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची. जहां डॉग सूंघता हुआ लगभग एक किलोमीटर दूर नलकूप पर जाकर रुक गया. ये नलकूप गांव की प्रधान चिंता देवी के देवर इंद्रपाल का था. यहां इंद्रपाल ने खून से सने हाथ पैर धोऐ थे. इसके बाद डॉग ईंख के खेत में पहुंचा जहां हत्या में प्रयुक्त फावड़ा दबा हुआ था. पुलिस ने फावड़े को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने जब इस मामले में इंद्रपाल से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि उसने ढाई लाख रुपये श्यामवीर की बेटी की शादी के लिए दिए थे. शादी के बाद उसने रुपये मांगे तो श्यामवीर से विवाद हो गया. जिसके बाद उसने ये हत्या कर दी.
आरोपी ने अपना गुनाह किया कबूलएसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी इंद्रपाल को हिरासत में ले लिया गया है. आरोप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस हत्या के पीछे पैसों के लेन-देन का मामला सामने आया है. घटना के खुलासे के लिए इंडोफोर्ड को पुरस्कृत किया गया है, साथ ही समस्त टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें-