100 days of Yogi Government 2.0: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में पहली बार लगातार किसी को दूसरी बार सत्ता मिली. बीजेपी की जीत हमारी नीतियों की वजह से हुई.


सीएम योगी ने कहा कि हाल में हुए 36 विधानपरिषद सीट पर चुनाव हुए जिसमें हम लोग 33 सीट जीते. विधानपरिषद अब कांग्रेस मुक्त हो गया है. लोकसभा उपचुनाव में भी 2 सीट हम लोग जीते. 2019 के लोकसभा चुनाव में ये 2 सीट एसपी जीती थी. उन्होंने कहा कि हमने जो कहा सो किया को अभियान बनाकर काम किया. देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य पीएम मोदी ने रखा है, ऐसे में यूपी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. हम 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए 10 प्रमुख सेक्टर चयनित कर उसपर कार्ययोजना के आधार पर एक अधिकारी को ज़िम्मेदारी देकर उस सेक्टर की संभावनाओं को तलाशने और उसमें काम करने का काम आगे बढ़ाया है.


जनता के मन में नया विश्वास पैदा करने का काम किया- योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के द्वार अभियान में 18 मंडलों में 18 मंत्रियों के नेतृत्व में 72-72 घण्टे के लिए एक एक कमिश्नरी में कैम्प करके जनता, संगठनों और संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित किया. इससे जनता के मन में नया विश्वास पैदा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि हमने 100 दिनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण काम किये हैं. इसमें तकनीक का भी बेहतर इस्तेमाल किया गया. प्रदेश में पेंशन पाने वालों के लिए ई-पेंशन योजना शुरू की. विधानसभा की कार्यवाही के लिए ई-विधान सिस्टम लागू किया गया.


प्रदेश में 68,700 से अधिक अतिक्रमण हटाये गए- CM योगी
योगी ने कहा कि यूपी 2017 से पहले जातिवाद, परिवारवाद, अराजकता के लिए जाना जाता था. केंद्र की योजनाओं को तत्कालीन राज्य सरकार ने लागू नहीं किया. हमने 2017 के बाद कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर काम किया. बेहतर कानून व्यवस्था से निवेश बढ़ा और बढ़ते निवेश की वजह से रोजगार के अवसर पैदा हुए. 100 दिनों में हमारी सरकार ने 844 करोड़ रुपये की माफियाओं और अपराधियों की संपत्ति जब्त किया है. 2017 से अबतक 2925 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की है. अवैध पार्किंग, टैक्सी स्टैंड हटाये गए. आज प्रदेश में 68,700 से अधिक अतिक्रमण हटाये गए.


यह भी पढ़ें-


Mathura: वृंदावन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी, श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कही बड़ी बात