UP News: राशन कोटे के विवाद में विश्व हिंदू सेवा दल (Vishwa Hindu Seva Dal) के जिला अध्यक्ष प्रदीप कश्यप (Pradeep Kashyap) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी होने पर एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह मौके पर पहुंचे गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिवार ने गांव के ही लोगों पर कोटे के विवाद के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक का शव झाड़ियों के पास मिला है और पास में सफारी गाड़ी भी मिली है. बताया जा रहा है कि मृतक ने चार दिन पहले ही अनहोनी की आशंका जताई थी.
प्रदीप के सिर पर गोली मारी गई है. मृतक आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप का करीबी था और कोटे की शिकायत लगातार डीएसओ और थानाध्यक्ष से भी कर चुका था . चार दिन पहले थाने में समझौता होने के बाद गांव में पंचायत हुई थी जिसके बाद मानसिंह और उसके करीबियों ने प्रदीप की पिटाई कर दी थी. आरोप है कि शिकायत थाने में करने के बाद थाना अध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की. बताया जा रहा है कि प्रदीप की गाड़ी को रोककर मारपीट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई.
एसएसपी ने घटना पर दी यह जानकारी
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि जनपद बदायूं के इधौल गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले प्रदीप कश्यप का शव उनकी सफारी गाड़ी के पास मिला है. साथ ही एक तमंचा भी मिला है. शव पर गोली के निशान है जिससे ऐसा लग रहा है कि किसी ने गोली मारकर हत्या की है. परिजनों की तहरीर मिल रही है. परिजन गांव के ही स्थानीय कोटे का विवाद बता रहे हैं. इस संबंध में परिजनों से तहरीर लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इसमें जो भी इन्वॉल्व होगा उनकी गिरफ्तारी करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी और जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें -