Khatauli By-Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नेताओ में जुबानी जंग छिड़ चुकी है. जहां एक तरफ केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने रालोद प्रत्याशी मदन भैया पर बाहुबली कहकर हमला बोला तो वहीं अब मदन भैया ने उन पर पलटवार कर दिया. मदन भैया ने कहा कि संजीव बालियान अपने गिरेबां में नहीं झांकते हैं उनके खुद के भाई पर कई मुकदमें चल रहे हैं. 


संजीव बालियान पर तीखा प्रहार


शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वो अपने गिरेबां में तो झांकते नहीं हैं, उनके खुद के भाई जिस पर अपहरण और कई तरीके के मुकदमे हैं उन्हें दूसरों पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे लोग हमारे पर सवाल उठाए ये आप खुद ही सोच सकते हैं.


मदन भैया ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों, मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रही है. उन्हें कैसे न्याय मिले, कैसे उन्हें आगे बढ़ाया जाए, किसानों को गन्ने का उचित समर्थन मूल्य मिले, समय पर मिले, खाद इतनी महंगी हो गई है उस खाद को कैसे कम दरों पर दिया जाए, बिजली की बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए किसानों को बिजली मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं. मजदूरों को कैसे मजदूरी मिले, बेरोजगारों को कैसे नौकरी मिले. हर जाति को उचित सम्मान मिले और भागीदारी मिले, यही हमारे, प्रदेश के और स्थानीय लोगों के मुद्दे हैं. 


'बाहुबली' को लेकर कही ये बात


मदन भैया ने कहा कि आप खुद ही बताईए क्या किसानों के बच्चों का बाहुबल होना बुरी बात है, क्या बीजेपी वाले चाहते हैं कि यह सब कुपोषण से मर जाए. इन्हें अच्छा पोषण न मिले इन्हें दूध दही ना मिले इन्हें घी न मिले. इनका मतलब है केवल बाहुबल बीजेपी के नेताओं में मिले. हम चाहते हैं कुपोषण खत्म हो अच्छा पोषण मिले अच्छा दूध दही मिले तभी किसानों के बच्चे बाहुबली बने, प्रधान बने, खिलाड़ी बने.


रालोद उम्मीदवार ने कहा कि हमारे एफिडेविट के अनुसार हम पर केवल 2 मुकदमे चल रहे हैं और हमारा एफिडेविट हमारा आईना है. साफ सी बात है उनको ज्यादा मालूम होगा क्योंकि ऐसा है वे अपने गिरेबान में तो नहीं सकते हैं. उनका भाई है राहुल कुटुंब जिन पर अपहरण के इतने मुकदमे चल रहे हैं वो आदमी हमारे लिए कहे आप स्वयं सोच सकते हैं.


जानिए क्या कहा था संजीव बालियान ने  


दरअसल गुरुवार को बीजेपी की एक जनसभा में केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भैया पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि ऐसे बाहुबली तो मुजफ्फरनगर की हर गलियों में मिलते हैं, जिन पर 50 मुकदमे, लूट, चोरी, डकैती और अपहरण के दर्ज हैं अगर इसे बाहुबली कहेंगो तो ऐसे लोगों के दिन लद चुके हैं.


ये भी पढ़ें- UP BJP अध्यक्ष के बाद अब राज्यपाल से अपर्णा यादव ने की मुलाकात, सियासी अटकलों का दौर शुरू