Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) आरटीओ ऑफिस (RTO Office) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक दलाल खुलेआम दबंगई करते हुए नजर आया. एआरटीओ (ARTO) ने जब उसका काम करने से इनकार कर दिया तो ये बात उसे इस हद तक नागवार गुजरी कि दलाल ने केबिन में ही एआरटीओ के साथ मारपीट कर दी. घबराए हुए एआरटीओ साहब थाने पहुंचे और उन्होंने दबंग दलाल के खिलाफ थाने में शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस (Aligarh Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


दलाल ने एआरटीओ से की मारपीट


अलीगढ़ के संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO Office) में प्रवेश कुमार एआरटीओ पद पर कार्यरत हैं. मंगलवार शाम करीब 4 बजे दलाल भूपेंद्र दफ्तर में आया. वो एक एंबुलेंस के काम से एआरटीओ प्रवेश कुमार के कक्ष में आया. उसने उन को एम्बुलेंस के अप्रूवल के लिए कहा तो एआरटीओ ने कागज पूरे ना होने पर अप्रूवल देने से मना कर दिया. जिसके बाद भूपेंद्र ने एआरटीओ के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. किसी तरह एआरटीओ साहब वहां से भागकर थाना बन्नादेवी पहुंचे और उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

 

पीड़ित एआरटीओ ने बताई पूरी कहानी

पीड़ित एआरटीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि 5 दिन पहले ये हमारे यहां आए और उन्होंने आते ही अभद्रता की. ऑफिस में आकर बैठ गए और परिचय नहीं दिया और बोले कि मैं भूपेंद्र ठाकुर हमारे खिलाफ पांच मुकदमे यहां पर है और एक बार हमने यहां पर गोली भी चलाई थी, जिसमें एक व्यक्ति मारा भी गया था और कुछ गोली लग कर घायल हुए थे. उन्होंने मुझे काम नहीं बताया केवल अपना परिचय बताया और किसी को फोन करके बुलाने लगे. मुझे जाना था तो मैं वहीं से निकल गया. 

 

एंबुलेंस का काम नहीं होने पर भड़का दलाल

दो दिन बाद दलाल फिर से दफ्तर में आया और उसने प्रवेश कुमार से एक एंबुलेस को लेकर काम करने का कहा. उसने कहा कि "ये मेरी एंबुलेंस है, ड्राइवर लेकर भाग गया था इसलिए मैंने ब्लैक लिस्टेड कराई थी. जब मैंने उस गाड़ी का नंबर पूछा तो उस पर स्पष्ट रूप से हॉस्पिटल के मालिकाना हक में था. मुझे उसकी बात पर शक हुआ. मैंने एंबुलेंस के सत्यापन के लिए एक सीएमओ और एक हॉस्पिटल के नाम से सत्यापन भेजा मैं सत्यापन का इंतजार कर रहा था. अगर सत्यापन सही होता तो मैं इनकी गाड़ी डीब्लैक लिस्ट कर देता. लेकिन उन्होंने सीधे आकर अभद्रता शुरू कर दी. 

 

प्रवेश कुमार ने बताया कि उसने पहले गालियां दी और कहा कि हमारा काम क्यों नहीं कर रहे. जब एआरटीओ ने वेरिफिकेशन मंगाने की बात की तो दलाल कहने लगा कि मैं कुछ नहीं जानता, मेरा आज काम हो जाना चाहिए. उनके साथ एक और आदमी था जिसके पास असलहा था. वो हॉल में खड़े हुए थे. वह अंदर आए थे और तुरंत मोबाइल का कैमरा ऑन करके हमको दवाब में लेना चाहते थे. कमरे के अंदर घटना हुई है इसका कोई सीसीटीवी नहीं है. मैंने मामले में तहरीर दे दी है. 



UP News: गरीब बेटियों की शादी के लिए अब नहीं मिलेगा पैसा, यूपी सरकार ने बंद की व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना


पहले भी कर चुका है कर्मचारियों से मारपीट


थाने पहुंचे विभाग के प्रमुख आरटीओ फरीदउद्दीन ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है. भूपेंद्र दबंग प्रवृत्ति का है. उसने एआरटीओ के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट भी की है. यह व्यक्ति पहले भी कार्यालय के कर्मचारी के साथ भी बदतमीजी और मारपीट कर चुका है. इसके संबंध में पूर्व में थाने में एफआईआर दर्ज है. एआरटीओ की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 



पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि थाना बन्नादेवी पर एआरटीओ अलीगढ़ द्वारा एक तहरीर दी गई जिसमें उनके द्वारा भूपेंद्र ठाकुर नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया कि वह उनके कार्यालय में घुसा तथा उनके व अन्य कर्मचारियों को उसने जान से मारने की धमकी दी है. इस आरोप के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी भूपेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

 

ये भी पढ़ें-