Death threats to AAP MP Sanjay Singh : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने शुक्रवार को लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक विशेष नंबर से कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने बताया कि संजय सिंह की शिकायत पर लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है.


संजय सिंह ने धमकी मिलने को लेकर ट्वीट भी किया


वहीं संजय सिंह ने इसे लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “मुझे फिर मिली जान से मारने की धमकी शायद कुछ लोग मुझे मारना चाहते हैं. कोई बात नहीं, लेकिन मैं उन कायर गुंडों से कहना चाहता हूं कि मैं अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करूंगा.” इसके साथ ही सिंह ने आगे लिखा है कि , "लखनऊ पुलिस को उस नंबर का संज्ञान लेना चाहिए जिससे कॉल आई थी मेरे सहयोगी अजीत पर Call divert थी." बता दें कि संजय सिंह ने उस नंबर को पुलिस के साथ साझा किया है जिससे उन्हें धमकी मिली थी.






पुलिस ने शुरू की जांच


वहीं इस संबंध में पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने सिंह की शिकायत की जांच शुरू कर दी है. वहीं गोमती नगर की एसपी श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि संजय सिंह की शिकायत के आधार पर मोबाइल धारक के खिलाफ जान से मारने की धमकी सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और तहकीकात की जा रही है.


ये भी पढे़ं


UP Election 2022: सपा ने लॉन्च किया चुनावी गाना यूपी में 'खेला होइबे खदेड़ा होइबे', मध्य और पूर्वी यूपी के मतदाताओं को साधने की है कोशिश


Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता