Road Accident: हरदोई (Hardoi) के कोतवाली शहर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के कोतवाली शहर (Kotwali City) में सर्कुलर रोड (Circular Road) पर कन्हई पुरवा के पास अमृत योजना के तहत खुदी नाली में छात्र की स्कूटी फंस गई. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर स्कूटी के ऊपर चढ़ गया, जिसमें दबकर स्कूटी सवार छात्र की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जाम लगा दिया. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे सीओ सिटी, नगर मजिस्ट्रेट व शहर कोतवाल ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

प्रशासन की लापरवाही से गई छात्र की जान

कोतवाली शहर के कन्हई पुरवा निवासी अमित राठौर इंटर का छात्र था. बुधवार की शाम को वह किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर शहर में गया था. वापस लौटते वक्त उसकी स्कूटी सर्कुलर रोड के किनारे अमृत योजना के तहत खुदी नाली में फंस गई. इसी बीच तेज रफ्तार एक टैक्टर पीछे से आया और उसने स्कूटी को रौंद दिया. हादसे में स्कूटी सवार अमित राठौर की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे से गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी. जाम की सूचना पाकर सीओ सिटी विनोद द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता, शहर कोतवाल संजय पांडेय व कई चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. लगभग 30 मिनट तक जाम लगे रहने से लखनऊ चुंगी से लेकर बिलग्राम चुंगी व सिनेमा चौराहे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई. 

हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट सदानंद ने बताया की अमृत योजना के तहत खोदी गई नाली को बंद न करने को लेकर पहले भी शिकायत मिली थी. नालियों को बंद करने के लेकर प्रशासन की ओर से पहले भी निर्देश दिया गया था  लेकिन कर्मचारियों की ओर से ऐसा नहीं किया. अब इस मामले में जांच कराकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP Bypolls: अखिलेश-डिंपल यादव से मुलाकात के बाद चाचा शिवपाल बोले- 'अब हम अपने खून-पसीने से...'