Mainpuri Bypoll: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन से खाली हुई मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव में सपा ने उनकी बड़ी बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने उन्हें समर्थन देने का फैसला कऱते हुए कहा कि है कि 'जिस बाग को नेताजी ने सींचा है, उसे वह खून-पसीने से सींचेंगे'.


शिवपाल ने फोटो के साथ दिया यह कैप्शन


शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव ने गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव से मुलाकात की. भतीजे और बहू से मुलाकात की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन दिया, 'जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने...उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से...' सपा ने कुछ दिन पहले ही स्टार प्रचार का नाम जारी किया था जिसमें शिवपाल यादव और आदित्य यादव का नाम शामिल था. इसके बाद परिवार के एक और सदस्य तेज प्रताप सिंह यादव ने दावा किया था कि सभी एकजुट हैं.



शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया था यह संदेश


उधर, शिवपाल यादव ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें उन्होंने यह आदेश दिया था, 'बहू को जिताने के लिए वोट करें.' हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अपने सम्मान की चिंता नहीं है बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान की चिंता है. अखिलेश यादव ने उन्हें फोन किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश से कहा था, 'मुझे मेरे सम्मान का नहीं लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं के सम्मान की चिंता है. समर्थन से पहले मुझे अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बात करनी होगी.'  हालांकि गुरुवार को चाचा और भतीजे दोनों के द्वारा मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई है जिससे यह साफ झलक रहा है कि परिवार मैनपुरी चुनाव को लेकर एक साथ खड़ा है. 


ये भी पढ़ें -


UP Bypolls: बीजेपी ने उपचुनावों के लिए जारी की 40 स्टार कैंपनेर्स की सूची, पढ़ें लिस्ट में कौन-कौन शामिल?