Mahoba News Today: महोबा में प्रेम के लिए एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया है. मंदिर में विवाद कर युवती आरजू राइन अब आरती जायसवाल बन गई हैं. वर्षों चले प्रेम प्रसंग के बाद आज हिंदू युवक से गौरैया माता मंदिर में शादी कर ली. इस विवाह के लड़के के  परिवारजन और हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए हैं. सभी ने दोनों को सुखीदांपत्य जीवन बिताने का आर्शीवाद दिया. आरजू ने हिंदू धर्म में आस्था जताते हुए इसे स्वीकार किया है तो लड़के के परिजनों ने भी उसे बहु के रूप में अपनाया है.


महोबा जनपद के पनवाड़ी कस्बे में रहने वाली युवती आरजू राइन ने अपने प्रेम की खातिर हिंदू धर्म को अपनाया है. कस्बे के ही हिन्दू युवक दिनेश जायसवाल और आरजू की पांच वर्ष पूर्व मुलाकात हुई. ये मुलाकात दोस्ती के बाद धीरे धीरे प्रेम में बदल गई. दोनों एक दूसरे के साथ प्यार में इस कदर खोए कि साथ जीने मरने की कसमें खा बैठे, मगर भूल गए कि इनके प्रेम में इनके धर्म भी आड़े आ सकता है.


मुस्लिम युवती ने की हिंदू रीति रिवाज से विवाह


आरजू राइन और दिनेश के बीच में पांच साल तक चले प्रेम प्रसंग में दोनों के परिवारजन लगातार विरोध कर रहे थे, लेकिन दोनों के बीच अटूट प्रेम में आरजू दिनेश के साथ विवाह करने के लिए अड़ी रहीं. परिवारों के विरोध के चलते प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया, जहां दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली और साथ रहने लगे. अब जब पांच साल बाद दोनों अपने गांव वापस लौटे तो दोनो ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया. जिसके साक्षी वर पक्ष के परिवारजन और हिंदू संगठन के लोग बने हैं.


आरजू से आरती बनी मुस्लिम युवती 


आरजू राइन ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपने प्रेमी का हाथ थाम लिया है. दोनों ने हिंदू संगठन और वर पक्ष के परिजनों के समक्ष पनवाड़ी के गौरैया माता मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए, इसके बाद आरजू ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए अपना नाम बदलकर आरती जायसवाल रख लिया. आरजू से आरती जायसवाल बनी दुल्हन ने जय श्रीराम का जयकारे लगाते हुए कहा कि मेरा नाम अब आरजू राइन से बादल कर आरती जयसवाल हो गया है.


हिंदू धर्म में श्रद्धा 


आरजू नाम की युवती ने कहा कि मैंने हिंदू धर्म अपनाते हुए दिनेश जायसवाल से शादी कर ली है और मैं बहुत खुश हूं. आरजू से आरती बनी बताती हैं कि उसे बचपन से ही हिंदू धर्म में आस्था रही है और अपने घर के दरवाजे पर नवरात्रि में स्थापित होने वाले मूर्तिपंडालों में जाकर शामिल होती थी. धीरे धीरे उसकी इस धर्म में श्रद्धा बढ़ती गई और अब उसने दिनेश से शादी कर ली है. अब वह भी हिंदू धर्म मानती है.


पांच साल बाद मंदिर में शादी


वहीं दिनेश जायसवाल ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसका आरजू के साथ प्रेम हो गया था, परिवार के लोग नहीं माने तो दोनों ही घर से भाग गए और अब वापस आकर मंदिर में शादी कीस है. दोनों प्रसन्न हैं. मेरे परिवार के लोगों ने भी उसे अपना लिया है और अपनी बहू माना है. अब वह आरजू नहीं बल्कि आरती है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabh Election 2024: मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने खुद को बताया दूध देने वाली गाय, कहा- 'दूर से लोग समझते हैं मरकहवा सांड'