उत्तर प्रदेश विधानसभा में 13 सदस्यों वाली पार्टी अपना दल सोने लाल की आर्थिक स्थिति में ठीकठाक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में दी गई है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपना दल (एस) ने 1.1069 करोड़ रुपये की आय की जानकारी दी है.  वित्त वर्ष 2022-23 में पार्टी की आय  0.2178 करोड़ रुपये थी.  जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में 408.22% की भारी वृद्धि होकर यह 1.1069 करोड़ रुपये हो गई. रिपोर्ट की मानें तो पार्टी की आय का लगभग पूरा हिस्सा डोनेशन/योगदान के जरिए आया.

Continues below advertisement

हालांकि, अपना दल (एस) ने कुल आय के मुकाबले लगभग बराबर की धनराशि, 1.0774 करोड़ रुपये खर्च की है, जिसके कारण आय में केवल 2.67 प्रतिशत की बचत दर्ज की गई. अपना दल (एस) की आय का मुख्य स्रोत डोनेशन और योगदान रहे, जिनका हिस्सा 98.67 प्रतिशत था. इसके अलावा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज से पार्टी को 1.29 प्रतिशत आय हुई, जबकि अन्य स्त्रोतों का योगदान शून्य है.

एडीआर की रिपोर्ट में अपना दल (एस) के खर्च के संदर्भ में बताया गया है कि संपत्तियों के ह्रास पर 12 प्रतिशत, कर्मचारियों के वेतन पर 5 प्रतिशत चुनावी खर्च पर लगभग 5 प्रतिशत खर्च किया. बाकी का 78 प्रतिशत खर्च अन्य विभिन्न कारणों से हुआ है, जिसमें प्रशासनिक खर्च भी शामिल हो हैं.

Continues below advertisement

समाजवादी पार्टी की इकॉनमी: आय कम, खर्च ज्यादा, सबसे अधिक कमाई ब्याज से, रिपोर्ट में खुलासा

125 दिन बाद दाखिल की रिपोर्ट

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार अपना दल (एस) ने अपनी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट 6 मार्च 2025 को जमा की, भारत निर्वाचन आयोग की निर्धारित समय सीमा 31 अक्टूबर 2024 से 125 दिन बाद थी.

अपना दल (एस) की आय के बारे में बात करें तो डोनेशन  से 1.0922 करोड़ रुपये (98.67% आय), फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज: 0.0143 करोड़ रुपये (1.29%) आए. वहीं कुल आय का लगभग 2.67% यानी 0.0295 करोड़ रुपये की बचत हुई. इसके साथ ही अपना दल (एस) को इनकम टैक्स रिफंड से 0.0002 करोड़ यानी 0.02% फीसदी की आय हुई. आय के अन्य स्रोतों में भी पार्टी को इतनी ही इनकम हुई. 

अपना दल एक के खर्चे के संदर्भ में एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि डेप्रीसिएशन और अमॉर्टाइजेशन पर 0.1288 करोड़ रुपये (12%), कर्मचारियों के वेतन 0.0544 करोड़ रुपये (5%), चुनावी खर्च  0.0512 करोड़ रुपये (5%) और अन्य खर्च  0.843 करोड़ रुपये (78%) रहे.