UP Nagar Nikay Chunav 2023 Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में नवीन नगर निगम से बीजेपी की अर्चना वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की निगहत इकबाल को 30 हजार 256 वोट से पराजित किया. अर्चना वर्मा को 80 हजार 740 मत हासिल हुए वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निगहत इकबाल को 50 हजार मत प्राप्त हुए हैं. विजयी होने के बाद अर्चना वर्मा प्रमाण पत्र लेने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना और सांसद अरुण सागर के साथ शाहजहांपुर पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी ने शहर से मेयर सीट पर कब्जा कर लिया.


यहां से नगर पालिका पर समाजवादी पार्टी का पिछले 22 साल से कब्जा रहा है. लेकिन इस बार महापौर के चुनाव में बीजेपी ने मेयर सीट पर कब्जा कर लिया. पहली बार महापौर के चुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी निखहत इकबाल को 30256 मतों से पराजित किया. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा को 80762 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निखहत इकबाल को 50484 मत प्राप्त हुए.


तीन नगर पालिकाओं में बीजेपी का सिर्फ एक पर कब्जा
वहीं सपा प्रत्याशी माला राठौर को 20144 मत प्राप्त हुए. बीजेपी की मेयर बनते ही अर्चना वर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके आवास पर समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाए और ढोल की थाप पर जमकर थिरके. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. बता दें कि जनपद में तीन नगर पालिकाओं में बीजेपी सिर्फ एक सीट पर कब्जा कर पाई है. जिसमें पुवायां से संजय गुप्ता विजय हुए और समाजवादी पार्टी ने जलालाबाद और तिलहर नगर पालिका पर कब्जा कर लिया है. जिसमें जलालाबाद नगर पालिका से शकील अहमद विजय हुए और तिलहर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हाजरा बेगम जीती हैं. बता दें कि 13 मई को यूपी नगर निकाय चुनावों की परिणाम घोषित हुए हैं जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने महापौर की कुल 17 सीटों पर अपना कब्जा करके एतिहासिक जीत दर्ज की है.


ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के परिणाम पर अखिलेश यादव ने दी बधाई, BJP पर कसा तंज, कहा- नगरों से थोड़ा बाहर आते ही...