UP Nagar Nikay Chunav 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सुल्तानपुर में विरोधियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले की सरकारों ने नौजवानों को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन तमंचा जरूर पकड़ा दिया. हम युवाओं के हाथों में तमंचे नहीं बल्कि टैबलेट देने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में शोहदों का आतंक नहीं है. व्यापारियों से रंगदारी नहीं वसूली जा रही है. सरकार की सुविधाएं नगर पंचायत और नगर पालिका में ऑनलाइन की जा रही हैं. पुलिस लाइन में आज दोपहर सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा.


मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट


सर्कस ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को सुल्तानपुर समेत 38 जनपदों में होगा. उन्होंने कहा कि नगर निकाय की बुनियादी सुविधाओं को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी को मतदान करना है. मेरा सौभाग्य है कि सुल्तानपुर में बीजेपी प्रत्याशियों का समर्थन करने के लिए आने का मौका मिला. त्रेता युग में भगवान ने कालनेमि का वध इसी जनपद में किया था. मुख्यमंत्री ने चुनाव में खड़े नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को जीताने का अनुरोध किया. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका एक वोट भ्रष्टाचारी और माफिया को जमीन दिखा सकता है.


'जनता की भलाई के लिए डबल स्पीड से हो रहा काम'


भगवान कुश ने सुल्तानपुर के नव निर्माण में अपना योगदान दिया था. पीएम मोदी ने इसी जनपद से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की शुरुआत की थी. आज सुल्तानपुर फोर लेन की सड़कों से जुड़ रहा है. एक तरफ अयोध्या दूसरी तरफ प्रयागराज मार्ग है. अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. आपातकाल के समय सुल्तानपुर जनपद में बनाई गई एयर स्ट्रिप बहुत काम आएगी. आस पास के इलाकों में कॉरिडोर बनाने का काम भी किया जाएगा. बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से जनता की भलाई और उत्थान के लिए डबल स्पीड से काम किया जा रहा है. सुल्तानपुर नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताए और अच्छे बोर्ड का गठन कीजिये. अध्यक्ष के साथ-साथ आप लोग सभासदों को भी जीत सुनिश्चित कीजिए. पूर्ण बहुमत का बोर्ड होने पर विकास कार्य भी तेज होगा. विकास का एक भी पैसा भष्ट्राचार की भेंट नहीं चढ़ेगा. बंदरबांट करने का दुस्साहस भी कोई नहीं कर पाएगा. 


UP Nikay Chunav: हरदोई में मतदान करने पहुंचे BJP नेता नरेश अग्रवाल का छलका दर्द, कहा- 'मुझसे पूछकर टिकट...'